* टिकटों की बिक्री आज और कल, रात से ही लाइन में लगे खेलप्रेमी
* दोनों दिन चार–चार घंटे होगी टिकटों की बिक्री
* हजार से लेकर 15000 रुपये तक के हैं टिकट
रांची : 23 अक्तूबर को रांची में भारत–ऑस्ट्रेलिया के बीच होनेवाले वनडे मैच के टिकटों की बिक्री शुक्रवार और शनिवार को होगी. टिकट सिर्फ काउंटर से मिलेंगे. काउंटर सुबह 10 बजे खुलेंगे और दोपहर दो बजे बंद हो जायेंगे. यानी दोनों दिन काउंटर चार–चार घंटे (आठ घंटे) खुले रहेंगे. इसके लिए जेएससीए स्टेडियम के वेस्ट गेट के पास छह काउंटर बनाये गये हैं. इनमें से एक काउंटर महिलाओं के लिए होगा.
इस बार ऑनलाइन टिकट बिक्री की व्यवस्था नहीं की गयी है. सभी टिकट काउंटर से ही बिकेंगे. टिकट बिक्री के दौरान अफरा–तफरी का माहौल न हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. टिकटों के मूल्य पहले ही तय किये जा चुके हैं. सबसे कम मूल्यवाले टिकट 1000 रुपये के, जबकि सबसे अधिक मूल्यवाले टिकट 15000 रुपये के होंगे. इनके अलावा 1200, 1500, 2500, 3000, 5000, 6000, 7000, 8000 व 12 हजार रुपये के टिकट उपलब्ध होंगे.
– टिकट दर
विंग ए 1000 (अपर) 1200 (लोअर)
विंग बी 1200 (अपर) 1500 (लोअर)
विंग सी 1000 (अपर) 1200 (लोअर)
विंग डी 1200 (लोअर) 2500 (खाना नहीं)
– नॉर्थ पवेलियन
प्लैटिनम पार्लर 15000
कॉरपोरेट लाउंज 12000
हॉस्पीटैलिटी लाउंज 7000
कॉरपोरेट बॉक्सेस 5000
प्रीमियम टैरेस (खाना नहीं) 3000
प्रेसिडेंट्स बॉक्स 6000
– साउथ पवेलियन
लक्जरी पार्लर 8000
कॉरपोरेट सैलून 5000
डॉनर्स एनक्लोजर्स 2000
* एक कंपनी फोर्स की तैनाती
टिकट बिक्री के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए करीब एक कंपनी (70 जवान) की तैनाती की गयी है. साथ ही 13 पुरूष और दो महिला पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है.
* नौ जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 अक्तूबर को होनेवाले सीरीज के चौथे मैच को लेकर जेएससीए स्टेडियम के आसपास नौ जगहों पर पार्किग की व्यवस्था की गयी है. पार्किग स्थल के लिए एचइसी प्रबंधन ने गुरुवार को निविदा जारी कर दी है. प्रबंधन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास, संत थॉमस स्कूल के पास, प्रभात तारा स्कूल के पास दो चक्का और चार चक्का वाहनों के लिए अलग–अलग, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पास, सखुआ बगान के पास, राणा प्रताप स्कूल के पास, वेस्ट गेट के पासवाले मैदान और मियां कॉलोनी के पास पार्किग की व्यवस्था की गयी है.
* 20 को रांची पहुंचेंगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होनेवाली घरेलू सीरीज के चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए दोनों टीम 20 अक्तूबर को रांची पहुंचेगी. 19 अक्तूबर को मोहाली में सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला जायेगा. इस मैच के अगले दिन 20 को दोनों टीमें मोहाली से दिल्ली होते हुए रांची पहुंचेंगी.
एचइसी स्थित जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में 23 अक्तूबर को दोनों टीमों के बीच डे–नाइट एकदिवसीय मैच खेला जाना है. दोनों टीमें चार दिन रांची में रुकेगी और 24 अक्तूबर को कटक रवाना होगी, जहां 26 अक्तूबर को पांचवां एकदिवसीय मैच खेला जायेगा. 23 अक्तूबर को होनेवाले मैच से पहले 21 और 22 अक्तूबर को दोनों टीमें अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी.
* 24 तक होटल बुक
वनडे मैच के लिए टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को रेडिशन ब्लू में ठहराया जायेगा. इसके लिए बीसीसीआइ की ओर से 20 से 24 अक्तूबर तक होटल के कमरे बुक कराये जा चुके हैं. खिलाड़ियों के अलावा इसी होटल में टीम ऑफिशियल्स, सपोर्टिग स्टाफ व अंपायरों को भी ठहराया जायेगा.
* सीएम को सौंपा वनडे मैच का टिकट
23 अक्तूबर को रांची में होनेवाले भारत–आस्ट्रेलिया वनडे मैच का प्रतीकात्मक टिकट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेंट किया गया. जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने सीएम से मुलाकात कर उन्हें टिकट भेंट किया.
श्री चौधरी ने बताया कि आम जनता के लिए मैच के टिकट 18 और 19 अक्तूबर को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. सीएम ने आयोजन को सफल बनाने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में झारखंड राज्य अपने योगदान के लिए पूरे देश में विख्यात रहा है.
क्रिकेट, हॉकी, तीरंदाजी आदि में राज्य के खिलाड़ियों ने देश–विदेश में राज्य का नाम रोशन किया है. अन्य खेलों में भी यहां के खिलाड़ी अपना स्थान बना रहे हैं. राज्य में अंतरराष्ट्रीय खेलों के आयोजन से राज्य के खिलाड़ियों का उत्साह और सम्मान बढ़ेगा. मौके पर जेएससीए के सचिव राजेश वर्मा भी मौजूद थे.
* जेएससीए स्टेडियम में विस्थापितों को मिलेगी नौकरी
जेएससीए सचिव राजेश वर्मा ने कहा कि स्टेडियम में तृतीय एवं चतुर्थवर्गीय कार्यो में विस्थापितों को प्राथमिकता दी जायेगी. अन्य मांगों पर भी प्रबंधन से सलाह के बाद निर्णय लिया जायेगा. वार्ता में विस्थापितों की ओर से रतन तिर्की, जियारत हुसैन अंसारी, मोख्तार अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.