कोलकाता :बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का कोलकाता में निधन हो गया. उनके निधन से क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी.मारवाड़ी परिवार में जन्मे जगमोहन डालमिया का क्रिकेट से प्यार कॉलेज के दिनों से ही था. वो मशहूर क्रिकेटर तो नहीं बन पाये लेकिन एक क्रिकेट प्रशासक के रूप में उन्होंने जो ख्याति हासिल की उसे दुनिया आज भी सराहती है.
Advertisement
जानिये, जगमोहन डालमिया के जीवन से जुड़े कुछ अनछुए पहलू
कोलकाता :बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का कोलकाता में निधन हो गया. उनके निधन से क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी.मारवाड़ी परिवार में जन्मे जगमोहन डालमिया का क्रिकेट से प्यार कॉलेज के दिनों से ही था. वो मशहूर क्रिकेटर तो नहीं बन पाये लेकिन एक क्रिकेट प्रशासक के रूप में उन्होंने जो ख्याति हासिल […]
आज बीसीसीआई दुनिया के सबसे धनी क्रिकेट बोर्डो में शामिल है. बीसीसीआई को इस मुकाम तक पहुंचाने में जगमोहन डालमिया का बहुत बड़ा योगदान माना जाता है. मौजूदा दौर में जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड विवादों से घिरा है ऐसे में जगमोहन डालमिया की सख्त जरूरत थी. उनका जाना क्रिकेट के दुनिया के लिए बेहद दुखद घटना है.
जगमोहन डालमिया का जन्म 30 मई ,1940 को कोलकाता में हुआ. स्काटिश चर्च कॉलेज कोलकाता में पढ़ाई के दौरान वो विकेटकीपर थे. पेशे से बिजनेसमैन लेकिन शौक से वो क्रिकेट प्रेमी थे. बीसीसीआई से वो 1979 में जुड़े .1983 में वर्ल्ड कप के दौरान वो बोर्ड के कोषाध्यक्ष थे. जगमोहन डालमिया कई बार बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गये. लम्बे अर्से तक क्रिकेट के प्रशासन से जुड़ने की वजह से पूरे दुनियाभर में उनकी पहचान एक कुशल खेल प्रशासक के रूप में थी.
बीबीसी ने उन्हें 1996 को दुनिया के पांच महानतम खेल प्रशासक का खिताब दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement