कोलकाता : दो दिन पहले सीने में दर्द की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराये गये बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालिमया की स्थिति आज स्थिर है.75 वर्षीय डालमिया की देखरेख कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और फिजिशियनों की एक टीम उनकी हालत की निगरानी कर रही है.
सीने में दर्द के बाद गुरुवार की रात उन्हें बी एम बिड़ला हार्ट रिसर्च इंस्टीच्यूट में भर्ती कराया गया था. एंजीयोग्राफी के बाद उनकी हृदय धमनी को साफ किये जाने के बाद उनकी हालत बेहतर हुई.डालमिया को अस्पताल के कोरोनरी क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है.