नयी दिल्ली : बीसीसीआई की कोलकाता में 27 सितंबर को होने वाली सालाना आम बैठक अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गई चूंकि बोर्ड पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के बैठकों में भाग लेने को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रहा है.
Advertisement
श्रीनिवासन पर उच्चतम न्यायालय के फैसले तक बीसीसीआई एजीएम स्थगित
नयी दिल्ली : बीसीसीआई की कोलकाता में 27 सितंबर को होने वाली सालाना आम बैठक अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गई चूंकि बोर्ड पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के बैठकों में भाग लेने को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रहा है. बैठक में सिर्फ 14 दिन बाकी हैं और इस बैठक का […]
बैठक में सिर्फ 14 दिन बाकी हैं और इस बैठक का स्थगित होना तय माना जा रहा था. उच्चतम न्यायालय से स्पष्टीकरण मिलने के बाद बीसीसीआई को अपने सदस्यों को कार्यसमिति की अंतिम बैठक से कम से कम तीन सप्ताह का समय देना होगा जिसके बाद ही एजीएम बुलाई जा सकती है.
बीसीसीआई ने कल उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करके यह जानना चाहा था कि तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के तौर पर श्रीनिवासन बोर्ड की बैठक में भाग ले सकते हैं या नहीं. पिछले सप्ताह कोलकाता में बोर्ड की कार्यसमिति की बैठक श्रीनिवासन की मौजूदगी के कारण अनिश्चित काल के लिये स्थगित करनी पडी.
बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा , चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं. यह पहली बार नहीं हुआ है. ऐसा कई बार हुआ है. हमारे कानूनी सलाहकारों के अनुसार श्रीनिवासन बैठक में भाग नहीं ले सकते लेकिन वह जबर्दस्ती बैठक में आये. उन्होंने कहा , हम अदालत की अवमानना नहीं करना चाहते और यही वजह है कि हमने शुक्रवार को याचिका दायर की. कुछ दिन के भीतर हमें आदेश मिलने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement