21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें,कुमार संगकारा के कैरियर से जुड़ी खास बातें

श्रीलंका के महान बल्‍लेबाज कुमार संगकारा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अब वो मैदान पर तो नजर नहीं आयेंगे, लेकिन रिकार्डों में वह हमेशा लोगों के जेहन में रहेंगे. उन्‍होंने अपने 15 साल के लंबे अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट कैरियर में कई रिकार्ड अपने नाम किये हैं. श्रीलंका ही नहीं बल्कि दुनिया के महान क्रिकेटरों […]

श्रीलंका के महान बल्‍लेबाज कुमार संगकारा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अब वो मैदान पर तो नजर नहीं आयेंगे, लेकिन रिकार्डों में वह हमेशा लोगों के जेहन में रहेंगे. उन्‍होंने अपने 15 साल के लंबे अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट कैरियर में कई रिकार्ड अपने नाम किये हैं. श्रीलंका ही नहीं बल्कि दुनिया के महान क्रिकेटरों में संगकारा हमेशा याद किये जाएंगे. श्रीलंका के इस चहेते सपूत की क्रिकेट से विदाई हालांकि जीत के साथ नहीं हुई.

भारत के साथ खेले जा रहे टेस्‍ट श्रृंखला के दूसरे मैच में संगकारा अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये और श्रीलंका की टीम 278 रनों से हार गयी. जीत के साथ संगकारा की विदाई नहीं हो सकी लेकिन उनकी उपलब्धियां हमेशा याद रहेंगी.

संगकारा के क्रिकेट कैरियर पर एक नजर
* संगकारा ने 2000 में टेस्‍ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट दोनों में एक साथ कदम रखा. संगकारा ने जहां 20 जुलाई 2000 को उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू किया. वहीं 5 जुलाई 2000 को पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू किया.
* संगकारा ने अपने कैरियर में 134 टेस्‍ट और 404 वनडे मैच खेले.
* 404 वनडे मैच में संगकारा ने 25 शतक और 93 अर्धशतक के साथ कुल 14234 रन बनाये हैं. वहीं 134 टेस्‍ट मैच में संगा ने 38 शतक और 52 अर्धशतक के दम पर 12400 रन बनाये.
* संगकारा का टेस्‍ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्‍कोर 319 रन और वनडे में 169 रन है.
* संगकारा वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं. भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने वनडे में सबसे अधिक रन बनाये हैं. संगकारा केवल सचिन से पीछे हैं. सचिन ने 463 वनडे मैच में 18426 रन बनाये हैं, जबकि संगकारा ने 404 वनडे मैच में 14234 रन बनाये हैं.
* संगकारा अच्‍छे बल्‍लेबाज के साथ-साथ दुनिया के बेहतरीन विकेट कीपर भी थे. संगकारा ने विकेट के पीछे 182 कैच और 20 स्‍टंप किये हैं.
* संगकारा टेस्‍ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं. संगकारा इस मामले में केवल ऑस्‍ट्रेलिया के महान बल्‍लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन से पीछे हैं. संगकारा ने टेस्‍ट क्रिकेट में 11 दोहरे शतक जमाये, जबकि ब्रेडमैन के नाम 12 दोहरे शतक हैं.
* जिस भारत के खिलाफ संगकारा ने अपना अंतिम टेस्‍ट मैच खेला उसी भारतीय टीम के खिलाफ उन्‍होंने अपना पहला टेस्‍ट शतक जमाया था. संगकारा ने 2001 में भारत के खिलाफ गॉले में 105 रनों की पारी खेली थी.
* कुमार संगकारा को क्रिकेट में कई पुरस्‍कार सम्‍मान मिले हैं. उन्‍हें 2012 में तीन-तीन आईसीसी पुरस्‍कार मिले. उन्‍हें साल का सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेटर,साल का बेस्‍ट टेस्‍ट क्रिकेटर और पीपुल्‍स च्‍वॉइस ऑफ दी इयर चुना गया था.
* संगकारा ने टेस्‍ट और वनडे के अलावा 56 टी-20 मैच भी खेले. जिसमें उन्‍होंने आठ अर्धशतक की मदद से 1382 रन बनाये.
* संगकारा के नाम सबसे लंबी साझेदारी का है रिकार्ड. संगकारा और श्रीलंका के महान बल्‍लेबाज महेला जयवर्धने ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए रिकार्ड 624 रन की साझेदारी की थी. यह साझेदारी टेस्‍ट क्रिकेट में मिल का पत्‍थर साबित हुआ. अभी तक किसी भी क्रिकेटरों के बीच इतनी लंबी साझेदारी नहीं बना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें