22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनेश चांदीमल पर अंकुश लगाना होगी प्राथमिकता : अमित मिश्रा

कोलंबो : यह भले ही कुमार संगकारा का विदाई मैच हो लेकिन भारतीय टीम का पूरा फोकस पिछले मैच के शतकवीर दिनेश चांदीमल पर होगा और लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा कि यह श्रीलंकाई बल्लेबाज बुधवार से गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सकेगा. चांदीमल के नाबाद […]

कोलंबो : यह भले ही कुमार संगकारा का विदाई मैच हो लेकिन भारतीय टीम का पूरा फोकस पिछले मैच के शतकवीर दिनेश चांदीमल पर होगा और लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा कि यह श्रीलंकाई बल्लेबाज बुधवार से गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सकेगा. चांदीमल के नाबाद शतक की मदद से श्रीलंका ने भारत को पहले टेस्ट में 63 रन से हराया था.
मिश्रा ने यहां पी सारा ओवल पर अभ्यास के बाद कहा , हमने उसके वीडियो देखे हैं और टीम बैठकों में हम उस पर और बात करेंगे. हम बात करेंगे कि उसे कैसी गेंदबाजी करनी है. उसी के हिसाब से फील्ड लगायी जायेगी और हम कोशिश करेंगे कि वह खुलकर नहीं खेल सके. हम उस पर हमला करते रहेंगे.

भारत ने विदेश दौरों पर स्पिनरों को काफी विकेट गंवाये हैं. इंग्लैंड में मोईन अली और आस्ट्रेलिया में नाथन लियोन ने भारतीयों को परेशान किया. इसी तरह श्रीलंका में पहले टेस्ट में रंगाना हेराथ और थारिंडू कौशल को खेलने में भारतीय बल्लेबाजों को दिक्कतें आयी. मिश्रा ने हालांकि कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनरों को खेलना बखूबी आता है.

उन्होंने कहा , मुझे नहीं लगता कि भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन के खिलाफ कोई दिक्कत है. हमारे सभी बल्लेबाज स्पिन को बखूबी खेलते हैं. कई बार दबाव में एक दो विकेट गिर जाते हैं. दबाव में कोई भी गलती कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें