कोलंबो : यह भले ही कुमार संगकारा का विदाई मैच हो लेकिन भारतीय टीम का पूरा फोकस पिछले मैच के शतकवीर दिनेश चांदीमल पर होगा और लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा कि यह श्रीलंकाई बल्लेबाज बुधवार से गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सकेगा. चांदीमल के नाबाद शतक की मदद से श्रीलंका ने भारत को पहले टेस्ट में 63 रन से हराया था.
मिश्रा ने यहां पी सारा ओवल पर अभ्यास के बाद कहा , हमने उसके वीडियो देखे हैं और टीम बैठकों में हम उस पर और बात करेंगे. हम बात करेंगे कि उसे कैसी गेंदबाजी करनी है. उसी के हिसाब से फील्ड लगायी जायेगी और हम कोशिश करेंगे कि वह खुलकर नहीं खेल सके. हम उस पर हमला करते रहेंगे.
भारत ने विदेश दौरों पर स्पिनरों को काफी विकेट गंवाये हैं. इंग्लैंड में मोईन अली और आस्ट्रेलिया में नाथन लियोन ने भारतीयों को परेशान किया. इसी तरह श्रीलंका में पहले टेस्ट में रंगाना हेराथ और थारिंडू कौशल को खेलने में भारतीय बल्लेबाजों को दिक्कतें आयी. मिश्रा ने हालांकि कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनरों को खेलना बखूबी आता है.