31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका दौरा : भारत का पहला अभ्यास मैच कल, विलेन बन सकती है बारिश

कोलंबो : श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की क्रिकेट श्रृंखला से पहले तैयारी पुख्ता करने की कोशिश में जुटी भारतीय टीम दुआ करेगी कि कल से यहां श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ शुरू हो रहे एकमात्र तीन दिवसीय अभ्यास मैच में बारिश से खलल पैदा ना हो. बारिश के कारण कल भारतीय टीम […]

कोलंबो : श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की क्रिकेट श्रृंखला से पहले तैयारी पुख्ता करने की कोशिश में जुटी भारतीय टीम दुआ करेगी कि कल से यहां श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ शुरू हो रहे एकमात्र तीन दिवसीय अभ्यास मैच में बारिश से खलल पैदा ना हो. बारिश के कारण कल भारतीय टीम को पहला अभ्यास सत्र इंडोर ही करना पड़ा. मौसम विभाग ने कल भी मौसम खराब रहने की भविष्यवाणी की है.

बतौर टेस्ट कप्तान यह विराट कोहली की पहली पूर्ण टेस्ट श्रृंखला है. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ वर्षाबाधित एकमात्र टेस्ट में उन्होंने टीम की कमान संभाली थी. वह जीत के साथ अपने कैरियर की इस पारी का आगाज करने को आतुर होंगे. शिखर धवन और मुरली विजय के शीर्षक्रम पर रहते भारतीय बल्लेबाजी मजबूत लग रही है. गेंदबाजों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. हरभजन सिंह और अमित मिश्रा का अनुभव श्रीलंकाई विकेटों पर काफी उपयोगी साबित हो सकता है.

कोहली बतौर बल्लेबाज खराब फार्म से जूझ रहे हैं लेकिन हमेशा विषम परिस्थितियों से निकलकर उन्होंने आलोचकों को बल्ले से जवाब दिया है. उन्होंने स्वीकार किया कि यह युवा टेस्ट टीम है लेकिन अपेक्षाओं पर खरे उतरने की पूरी कोशिश करेगी.

श्रीलंकाई बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज लाहिरु तिरिमन्ने करेंगे. इस टीम में बायें हाथ के बल्लेबाज उपुल थरंगा, कौशल सिल्वा, विकेटकीपर कुशल परेरा, मध्यम तेज गेंदबाज लाहिरु गामेगे और हरफनमौला सचित पतिराना समेत कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं.

यह भी देखना होगा कि भारतीय टीम प्रबंधन लोकेश राहुल और वरुण आरोन जैसे युवा खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में उतारता है या नहीं. कोहली पांच गेंदबाजों को उतारने की रणनीति भी अपना सकते हैं ताकि वे श्रीलंकाई मौसम और पिच के अनुकूल खुद को ढाल सके. भारतीय तेज गेंदबाजों के पास अपने आलोचकों को करारा जवाब देने का यह सुनहरा मौका है जो पूरे सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.

टीम :भारत :विराट कोहली ( कप्तान ), मुरली विजय, शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रिधिमान साहा, आर अश्विन, हरभजन सिंह, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, वरुण आरोन, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा.

श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश : लाहिरु तिरिमन्ने ( कप्तान ), धनंजय डिसिल्वा, उपुल थरंगा, मिलिंदा सिरिवर्धने, कुशाल जनित परेरा, स्नेहन जयसूर्या, निसाला तिराका, कासुन रजीता, विश्वा फर्नांडो, जेफ्री वेंडरसे, लाहिरु गामेगे, धनुष्का गुणतिलेके, सचित पतिराना, निरोशन डिकवेला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें