नयी दिल्ली : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को सचिन तेंदुलकर के विदाई टेस्ट मैच की मेजबानी मिलनी तय है क्योंकि इस स्टार बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने अपना 200वां टेस्ट मैच घरेलू दर्शकों के सामने खेलने की इच्छा जतायी थी.
मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रवि सावंत ने कहा, ‘‘तेंदुलकर ने बीसीसीआई से अपना विदाई टेस्ट मैच वानखेड़े स्टेडियम में करवाने का आग्रह किया है. उन्होंने इच्छा जतायी कि श्रृंखला का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच मुंबई में आयोजित किया जाए. ’’ बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि यह लगभग तय है कि मुंबई इस ऐतिहासिक मैच की मेजबानी करेगा हालांकि बीसीसीआई के दौरा और कार्यक्रम निर्धारण समिति की बैठक के बाद ही यह आधिकारिक हो पाएगा. राजीव शुक्ला की अगुवाई वाली बीसीसीआई की दौरा एवं कार्यक्रम निर्धारण समिति मंगलवार को श्रृंखला के मैच स्थलों पर फैसला करेंगी. पता चला है कि बीसीसीआई तेंदुलकर की स्वर्णिम विदाई की तैयारी भी कर रहा है.
कोलकाता का ईडन गार्डन्स और वानखेड़े शुरु से ही तेंदुलकर के विदाई टेस्ट मैच की मेजबानी के दावेदार थे लेकिन इस स्टार बल्लेबाज के बोर्ड को लिखे गये पत्र ने मुंबई का पलड़ा भारी कर दिया. पहला टेस्ट मैच छह से दस नवंबर और दूसरा मैच 14 से 18 नवंबर के बीच खेला जायेगा. तेंदुलकर ने कल घोषणा की थी कि वह अपना 200वां टेस्ट मैच खेलने के बाद संन्यास ले लेंगे.