राजकोट : आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 77 रन की आक्रामक पारी खेलने के बाद खुश होने की बजाय युवराज सिंह दुखी हैं क्योंकि इसी दिन सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा की.
आस्ट्रेलिया पर कल मिली छह विकेट से जीत के सूत्रधार रहे युवराज ने अपनी नाबाद पारी तेंदुलकर को समर्पित की जिन्होंने कल कहा कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने 200वां टेस्ट खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे.
युवराज ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मुझेनहीं पता कि मैं खुश हूं या दुखी. खुश हूं कि मैने रन बनाये और दुखी हूं क्योंकि सचिन रिटायर हो रहे हैं. अपनी पारी और पिछले कुछ मैचों से लगातार अच्छे प्रदर्शन से खुश हूं.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं इस पारी को सचिन को समर्पित करना चाहूंगा और उन्हें फोन पर भी बताउंगा. मैं इतना ही कर सकता हूं कि यह पारी उन्हें समर्पित कर दूं. मैं यह पारी अपनी मां को भी समर्पित करुंगा जिन्होंने मेरी वापसी के लिये इतनी दुआयें की. रोज वह मेरे लिये दुआ करती है.’’