18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल जगत ने दी डॉ कलाम को श्रृद्धांजलि

नयी दिल्‍ली : पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ ए पी जे अब्‍दुल कलाम को खेल जगत ने भी याद किया औरश्रृद्धांजलिदी. भारत रत्‍न और महान क्रिकेट और गांगुली सहीत कई क्रिकेटरों ने डॉ कलाम कोश्रृद्धांजलिदी. इस मौके पर गांगुली ने कलाम के साथ उनकी मुलाकात को याद किया. डाक्टर एपीजे अब्दुल कमाल के निधन पर शोक जताते […]

नयी दिल्‍ली : पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ ए पी जे अब्‍दुल कलाम को खेल जगत ने भी याद किया औरश्रृद्धांजलिदी. भारत रत्‍न और महान क्रिकेट और गांगुली सहीत कई क्रिकेटरों ने डॉ कलाम कोश्रृद्धांजलिदी. इस मौके पर गांगुली ने कलाम के साथ उनकी मुलाकात को याद किया.

डाक्टर एपीजे अब्दुल कमाल के निधन पर शोक जताते हुए भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने आज पूर्व राष्ट्रपति से मुलाकात को याद करते हुए कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें इस महान वैज्ञानिक ने पद्मश्री प्रदान किया था.

भारत के 11वें राष्ट्रपति कलाम को याद करते हुए गांगुली ने कहा ,मैने अपने व्हाट्स एप पर कलाम के साथ खींची तस्वीर डाली है. हम 2003 विश्व कप से लौटे थे जब उनसे मुलाकात की थी. मैने उनसे कई बार बातचीत की. मुझे उन्होंने ही 2004 में पद्मश्री प्रदान किया था. वह सबसे विनम्र इंसानों में से एक थे.
उन्होंने कहा , इतने शिक्षित और महान वैज्ञानिक होने के बावजूद वह लोगों में इतने लोकप्रिय थे. हम सभी को एक ना एक दिन जाना है लेकिन अहम यह है कि आप कैसे जाते हैं. जिस तरह से उन्होंने देश की सेवा की, युवा पीढी को योगदान दिया, छात्रों के लिये काम किया , वह हमेशा जिंदा रहेंगे.
* तेंदुलकर ने कलाम को श्रद्वांजलि दी
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर उन कई हस्तियों में शामिल थे जिन्होंने आज पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम को उनके आवास पर जाकर श्रद्वा सुमन अर्पित किये. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, राष्ट्र एक महान व्यक्ति के निधन पर शोकाकुल है. भारत के पूर्व राष्ट्रपति, एक मशहूर वैज्ञानिक, हम सभी के प्रेरणास्रोत, बेहतरीन इंसान … श्रद्वांजलि डा. अब्दुल कलाम.
* कलाम के ‘विजन 2020 मिशंस’ को पढ़कर प्रेरित हुआ : पुजारा
पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को श्रृद्धांजलि देते हुए भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि उन्होंने कलाम की लिखी कई प्रेरक किताबें पढी हैं जिनमें से ‘विजन 2020 मिशंस’ उनकी पसंदीदा किताबों में से है. उन्होंने कहा , मैने डाक्टर कलाम की कई किताबें पढी हैं.
मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं. उनको इतना ज्ञान था जो उन्होंने देशवासियों के साथ बांढा. वह हम सभी के लिये प्रेरणास्रोत थे. उन्होंने कहा , मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि हम सभी को उनकी कमी खलेगी. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें