31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग : कोर्ट का बड़ा फैसला, श्रीसंत, चंदीला, चव्हाण सहित सभी 42 आरोपी बरी

नयी दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आज पटियाला हाउस कोर्ट ने तीनों क्रिकेटर सहित 42 आरोपियों को बरी कर दिया है. जिन तीनों क्रिकेटर पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था उनमें श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण शामिल हैं. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि इन खिलाड़ियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत […]

नयी दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आज पटियाला हाउस कोर्ट ने तीनों क्रिकेटर सहित 42 आरोपियों को बरी कर दिया है. जिन तीनों क्रिकेटर पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था उनमें श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण शामिल हैं. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि इन खिलाड़ियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं थे, जिसके कारण इन्हें बरी किया जा रहा है. गौर करने वाली बात यह है कि इस केस में दाउद इब्राहिम भी आरोपी थे, लेकिन उन्हें भी कोर्ट ने आरोप मुक्त कर दिया है.

कोर्ट के निर्णय के बाद खुशी जताते हुए श्रीसंत ने कहा कि वे बहुत खुश हैं. उन्होंने काफी खराब समय देखा, जिसमें उन्हें पत्नी और परिवार का साथ भी मिला. उन्होंने कहा कि वे भावुक हैं, इसलिए ज्यादा बात नहीं कर पायेंगे. वहीं अजीत चंदीला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे बहुत खुश हैं. उनपर लगा बड़ा कलंक आज मिट गया. उन्हें पूरा विश्वास था कि एक दिन सच सामने आयेगा और वह आ गया. चंदीला ने कहा कि उन्होंने काफी बुरा वक्त देखा, लेकिन उन्हें अपनी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था और उनका भरोसा सच्चा साबित हुआ.
गौरतलब है कि आईपीएल सीजन -6 में मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे, जिसमें श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण पर फिक्सिंग के आरोप लगे थे, लेकिन आज उन्हें कोर्ट ने बरी कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें