भारत–ऑस्ट्रेलिया के बीच कल एकमात्र टी-20 मैच
राजकोट : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 10 अक्तूबर को होनेवाला एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है, क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में बारिश की भविष्यवाणी की है. मंगलवार शाम को यहां भारी बारिश हुई और एससीए स्टेडियम में होनेवाला टी20 मैच भी इस बेमौसम बरसात से प्रभावित हो सकता है.
सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के सूत्रों ने हालांकि कहा कि मैच प्रभावित नहीं होगा, क्योंकि पानी की निकासी के लिए स्टेडियम में बहुत अच्छी व्यवस्था है. उन्होंने कहा, ‘पिछले सप्ताह तीन दिन भारी बारिश हुई थी, लेकिन आउटफील्ड और विकेट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. यहां तक कि यदि मैच शुरू होने से दो या तीन घंटे पहले बारिश आती है, तो फिर मैच थोड़ी देर से शुरू हो सकता है.’ स्टेडियम की क्षमता 28 हजार दर्शकों की है तथा लगभग 80 प्रतिशत टिकट बिक गये हैं.
भारत के सात खिलाड़ियों युवराज सिंह, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, शिखर धवन, अमित मिश्र और स्थानीय खिलाड़ी जयदेव उनादकट ने दो घंटे तक नेट पर अभ्यास किया.
कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सहित अन्य खिलाड़ियों का देर रात यहां पहुंचने का कार्यक्रम है. ऑस्ट्रेलियाई टीम भी उसी उड़ान से यहां पहुंचेगी. इस बीच बीसीसीआइ क्यूरेटर धीरज प्रसन्ना ने कहा कि पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है व यहां काफी रन बनेंगे. उन्होंने कहा,‘यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है और यहां काफी रन बनेंगे. बल्लेबाजों को स्वच्छंद होकर रन बनाने में मदद मिलेगी. यह सपाट विकेट है व 170 रन से अधिक का स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा.’
आत्ममुग्धता नहीं दिखा सकते : रोहित
नयी दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम भले ही अपनी पूववर्ती टीमों जितनी मजबूत नहीं हो, लेकिन भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का मानना है कि आइपीएल और चैंपियंस लीग टी20 में खेलने के अनुभव को देखते हुए सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज के लिए आयी मेहमान टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता.
रोहित ने कहा कि आइपीएल और चैंपियंस लीग में खेलने के चलते ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भारतीय हालात और खिलाड़ियों से परिचित हो गये हैं और उन्होंने साथ ही मेजबान टीम को एकमात्र टी20 और सात मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दौरान आत्ममुग्धता से बचने को कहा.
अच्छी शुरुआत करनी होगी
मुंबई. विश्व कप विजेता भारत से मिलने वाली कड़ी चुनौती से वाकिफ ऑस्ट्रेलिया के एडम वोजेस ने कहा कि सात मैचों की सीरीज में अच्छी शुरुआत करना अहम होगा. यह सीरीज जीत कर ऑस्ट्रेलिया के पास वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज होने का मौका है.
वोजेस ने कहा ,’ इस टूर्नामेंट को जीतने से हमें बहुत फायदा होगा. भारत इस समय नंबर वन टीम है और हम यह सीरीज जीत कर उन्हें रैंकिंग में भी पछाड़ सकते हैं.’
रोहित ने कहा, ‘वे काफी प्रतिस्पद्र्धी टीम हैं और उनके अधिकतर खिलाड़ी आइपीएल और चैंपियंस लीग में खेले हैं. वे भारतीय हालात से भली भांति परिचित हैं. हम उनके खिलाफ आत्ममुग्ध नहीं हो सकते. ऑस्ट्रेलियाई टीम किसी भी दिन बेहद खतरनाक हो सकती है.’