नयी दिल्ली : मुंबई इंडियन्स को इस साल आईपीएल और चैंपियन्स लीग का खिताब दिलाने वाले युवा बल्लेबाज रोहित शर्मा क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप में टी-20 में भारत के नये ‘सिक्सर किंग’ भी बन गये हैं.
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियन्स और राजस्थान रायल्स के बीच फिरोजशाह कोटला में खेले गये फाइनल मैच के दौरान टी20 में न सिर्फ 4000 रन पूरे किये बल्कि वह भारत की तरफ से इस प्रारुप में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गये. रोहित के नाम पर अब टी-20 में 170 छक्के दर्ज हैं और वह सुरेश रैना को छोड़कर भारतीय बल्लेबाजों में शीर्ष पर काबिज हो गये हैं. मुंबई के इस बल्लेबाज ने भारत की तरफ से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 20 जबकि अन्य तरह के टी-20 मैचों में 150 छक्के जड़े हैं. रोहित ने कुल 164 मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम पर 4015 रन दर्ज हैं.
रैना ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 4125 रन बनाये हैं लेकिन छक्कों के मामले में वह रोहित से पीछे छूट गये हैं. रैना के नाम पर 157 मैचों में 168 छक्के दर्ज हैं. भारत के ये दोनों बल्लेबाज हालांकि क्रिस गेल के विश्व रिकार्ड से अभी मीलों पीछे हैं. वेस्टइंडीज के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने केवल 156 मैचों में 411 छक्के लगाये हैं. गेल के बाद उनके हमवतन कीरेन पोलार्ड (288 छक्के), आस्ट्रेलिया के डेविड हसी (213 छक्के), ब्रैंडन मैकुलम (210 छक्के)और रोस टेलर (203 छक्के) का नंबर आता है. रोहित और रैना इस सूची में क्रमश: 13वें और 15वें स्थान पर हैं.