नयी दिल्ली : सचिन तेंडुलकर अब टी-20 क्रिकेट में नजर नहीं आयेंगे. अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट से उन्होंने पहले ही संन्यास ले लिया था. रविवार को हुए चैंपियंस लीग टी-20 के फाइनल मुकाबले के बाद वह अब क्रिकेट के इस फॉरमेट में कभी खेलते नहीं दिखेंगे. इसकी घोषणा उन्होंने पहले ही कर दी थी.
द्रविड़ का भी अंतिम टी-20
यह मैच सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ के कैरियर का आखिरी ट्वेंटी 20 मुकाबला था. लेकिन, दोनों ही दिग्गज इसमें छाप नहीं छोड़ सके. सचिन तेंडुलकर अपनी आखिरी टी ट्वेंटी पारी में 15 रन बनाकर आउट हुए. सचिन ने पांचवें ओवर में शेन वाटसन की पहली दो गेंदों पर चौका जमाया, लेकिन तीसरी गेंद पर वे बोल्ड हो गये. इस तरह सचिन ने अपने ट्वेंटी 20 कैरियर में कुल 2792 रन बनाये. द्रविड़ सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए. द्रविड़ ने इस फॉर्मेट में कुल 2586 रन बनाये.