मुंबई : रणजी खिलाड़ी हिकेन शाह के आईपीएल मैच फिक्स कराने के प्रयास में भागीदारी पर हैरानी व्यक्त करते हुए मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने अपने खिलाडियों को खेल में भ्रष्टाचार फैलाने के प्रयासों के खतरों के बारे में काउन्सलिंग कराने का फैसला किया है.
Advertisement
हिकेन शाह प्रकरण के बाद खिलाड़ियों की काउंसिलिंग करायेगा मुंबई क्रिकेट संघ
मुंबई : रणजी खिलाड़ी हिकेन शाह के आईपीएल मैच फिक्स कराने के प्रयास में भागीदारी पर हैरानी व्यक्त करते हुए मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने अपने खिलाडियों को खेल में भ्रष्टाचार फैलाने के प्रयासों के खतरों के बारे में काउन्सलिंग कराने का फैसला किया है. शाह को बीसीसीआई ने आज निलंबित कर दिया है. इस […]
शाह को बीसीसीआई ने आज निलंबित कर दिया है. इस प्रकरण पर प्रतिक्रिया करते हुए एमसीए के संयुक्त सचिव डा. पी वी शेट्टी ने कहा, हम वास्तव में हैरान हैं कि हमारा एक और खिलाड़ी (2013 में अंकित चव्हाण के बाद) ने कथित तौर पर ऐसा किया.
हम इन चीजों के खतरों को लेकर अपने खिलाडियों की काउन्सलिंग कराएंगे. यह बहुत दुखद है. बीसीसीआई ने इससे पहले बयान में कहा कि शाह को बोर्ड की खिलाडियों के लिये भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
बायें हाथ के बल्लेबाज शाह पायाडे क्लब से खेलते हैं जिसके मालिक शेट्टी हैं और इसलिए वह अधिक हैरान हैं. उन्होंने कहा कि एमसीए में सभी हैरान हैं कि दो साल पहले बायें हाथ के स्पिनर चव्हाण के साथ जो कुछ हुआ, उसे देखने के बाद भी कोई ऐसा कर सकता है.
शेट्टी ने कहा, अंकित के बाद हमें विश्वास था कि कोई अन्य क्रिकेटर ऐसा काम नहीं करेगा. बीसीसीआई ने इस मामले की जांच की होगी और उन्होंने सबूत मिलने पर ही हिकेन को निलंबित किया होगा. हमें उनका फैसला मंजूर है और इसे लागू करेंगे.उन्होंने कहा, चव्हाण के साथ जो कुछ हुआ उन सभी (क्रिकेटरों) ने इस बारे में अखबार में पढ़ा होगा और टेलीविजन में देखा होगा. इससे बेहतर काउन्सलिंग क्या हो सकती है.
फिर भी हम अपने मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित और आयु वर्ग के अपने कोचों को कल बैठक के दौरान लडकों को इस बारे में बताने के लिये कहेंगे. चव्हाण को 2013 के आईपीएल सत्र में भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त रहने का दोषी पाया गया था और बीसीसीआई ने उन्हें किसी भी तरह की क्रिकेट खेलने से प्रतिबंधित कर दिया था. उसने एमसीए से रणजी ट्राफी की अपनी मैच फीस जारी करने का आग्रह किया था.
शेट्टी ने कहा, हमने मानवीय आधार पर उसकी मैच फीस जारी कर दी. उन्होंने कहा कि शाह का प्रवीण ताम्बे से संपर्क करने की घटना आईपीएल से पहले पिछले रणजी सत्र के दौरान घटी थी लेकिन एमसीए में किसी को भी इस बारे में पता नहीं था. शेट्टी ने कहा, हम कोई भी इससे अवगत नहीं थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement