ढाका : बांग्लादेश ने बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट के लिये टीम में शामिल किया है. उन्नीस बरस के मुस्ताफिजुर ने पहले पांच वनडे मैचों में 16 विकेट लिये. उसके प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने जून में घरेलू श्रृंखला में भारत को 2-1 से हराया.
उसने कल तीन विकेट लिये जिसकी मदद से बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में बराबरी की. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चटगांव में 21 जुलाई से शुरु हो रहे पहले टेस्ट की 14 सदस्यीय टीम में मुस्ताफिजुर एकमात्र नया चेहरा है.
बांग्लादेशी टेस्ट टीम :
मुशफिकर रहीम (कप्तान), तामिम इकबाल, इमरुल कायेस, लिट्टन दास, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, मोहम्मद महमूदुल्लाह, सौम्य सरकार, नासिर हुसैन, तैजुल इस्लाम, जुबैर हुसैन, रुबेल हुसैन, मोहम्मद शाहिद, मुस्ताफिजुर रहमान.