नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच गाले में 12 से 16 अगस्त तक खेलेगी. मेजबान प्रसारणकर्ता सोनी सिक्स ने आज प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. बीसीसीआई ने अब तक कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की है लेकिन सोनी सिक्स की विज्ञप्ति के अनुसार दूसरा मैच कोलंबो ओवल में 20 से 24 अगस्त जबकि श्रृंखला का अंतिम टेस्ट पाल्लेकल में 28 अगस्त से एक सितंबर तक खेल जाएगा.
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के साथ सोनी सिक्स के जुडाव पर एसएलसी अध्यक्ष ने कहा, सोनी सिक्स ने प्रसारण उद्योग में खुद को सबसे रोमांचक खेल चैनल में से एक के रुप में स्थापित किया है और इस इस श्रृंखला के लिए उनके साथ जुडने को लेकर रोमांचित हैं.
टेस्ट श्रृंखला का कार्यक्रम इस प्रकार है
पहला टेस्ट – 12 से 16 अगस्त: गाले
दूसरा टेस्ट – 20 से 24 अगस्त: कोलंबो
तीसरा टेस्ट – 28 अगस्त से एक सितंबर: पाल्लेकल