टीम इंडिया के सबसे सफलतम कप्तानों में शामिल महेंद्र सिंह धौनी आज 34 साल के हो गये हैं. उन्होंने अपना बर्थडे अपने गृहनगर रांची में मनाया. इन दिनों धौनी रांची में अपने परिजनों के साथ छुट्टी मना रहे हैं. धौनी के लिए यह माह काफी खास रहा है. 4 जुलाई को धौनी और साक्षी की शादी हुई थी. इस लिहाज से 4 जुलाई को धौनी ने साक्षी ने अपना पांचवां शादी की सालगिरह मनायी. इसके बाद आज उन्होंने अपना 34वां जन्मदिन भी बनाया.
Advertisement
34 के हुए महेंद्र सिंह धौनी, जानिये उनसे जुड़ी दस बड़ी बातें
टीम इंडिया के सबसे सफलतम कप्तानों में शामिल महेंद्र सिंह धौनी आज 34 साल के हो गये हैं. उन्होंने अपना बर्थडे अपने गृहनगर रांची में मनाया. इन दिनों धौनी रांची में अपने परिजनों के साथ छुट्टी मना रहे हैं. धौनी के लिए यह माह काफी खास रहा है. 4 जुलाई को धौनी और साक्षी की […]
दुनिया के सबसे सफलतम कप्तानों में शामिल धौनी को उनके जन्मदिन पर दुनिया भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. धौनी अपने अलग क्षवि के लिए जाने जाते हैं. उनके बारे में लोगों को अधिक से अधिक जानने की ललक रहती है. आइये धौनी से जुड़ी दस बड़ी बातों को जानें
1. पहले फुटबॉल खेलते थे महेंद्र सिंह धौनी
महेंद्र सिंह धौनी जो विकेट के पीछे अपनी चपलता के कारण आज दुनिया के सबसे सफल विकेट कीपर बन गये हैं. आपको मालुम हो कि धौनी को पहले क्रिकेट से कोई नाता रिश्ता नहीं रहा है. धौनी अपनी स्कूल टीम के लिए फुटबॉल खेलते थे, लेकिन उनके फुटबॉल कोच ने उन्हें क्रिकेट खेलने की सलाह दी और इस तरह शुरू हुआ धौनी के क्रिकेट जगत का सफर.
2. एडम गिलक्रिस्ट और सचिन तेंदुलकर के हैं फैन
धौनी एडम गिलक्रिस्ट और सचिन तेंदुलकर के फैन रहे हैं.उन्हें सचिन तेंदुलकर के साथ क्रिकेट खेलने का मौका भी मिला और 2011 विश्वकप विजेता टीम के धौनी और सचिन दोनों ही सदस्य रहे.
3. अमिताभ बच्चन और लता मंगेशसकर के हैं प्रशंसक
महेंद्र सिंह धौनी के पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं. वे उनकी एक्टिंग के प्रशंसक रहे हैं और उनकी लगभग सभी हिट फिल्में देखीं हैं. वहीं उन्हें लता मंगेशसकर के गाने बहुत पसंद है.
4. अंक 7 से है गहरा नाता
महेंद्र सिंह धौनी का जन्म वर्ष 1981 में सात जुलाई को हुआ था. विशेष बात यह है कि उनकी जन्मतिथि तो सात है ही, जुलाई का महीना भी वर्ष का सातवां महीना है. वहीं उनकी जर्सी भी नंबर सात ही है.
5. अद्भुत है संकल्पशक्ति
महेंद्र सिंह धौनी ने अपनी संकल्पशक्ति का परिचय कई बार खेल के मैदान में दे चुके हैं. लेकिन उन्हें जानने वाले बताते हैं कि जब महेंद्र सिंह धौनी मन में यह ठान लेते थे कि उन्हें फलां गेंद को बाउंड्री के पार करना है, तो फिर वे यह नहीं देखते थे कौन बॉल कर रहा है और कैसी गेंद फेंक रहा है, उस गेंद की नियति यही होती थी कि वह बाउंड्री के पार जायेगी.
6. रेलवे में टिकट कलेक्टर थे धौनी
महेंद्र सिंह धौनी पहले रेलवे के क्रमचारी थे. 2001 से 2003 तक उन्होंने रेलवे की नौकरी की. रेलवे में धौनी टिकट कलेक्टर थे. हालांकि उन्हें यह नौकरी खेल कोटे से मिली थी. बाद में धौनी क्रिकेट के बेताजबादशाह बने.
7. धौनी में है गजब का बाइक प्रेम
महेंद्र सिंह धौनी को बाइक से गजब का प्रेम है. उनके पास आज दुनिया की सबसे महंगी बाइक और गाडि़यां मौजूद हैं. धौनी को अपनी पुरानी बाइक से भी उतना ही लगाव है जितना की नयी बाइक से. जन्मदिन की पूर्व संध्या उन्होंने अपनी पुरानी बाइक यामाहा आरडी 350 की सुध ली और मैकेनिक बुलवा कर अपनी देखरेख में उसकी मरम्मत भी करवायी. उनकी पहली बाइक राजदूत थी, जिसे उन्होंने 4500 रुपये में खरीदी थी. वर्तमान में उनके पास 13 बाइक्स हैं. बाइक्स के अलावा उन्हें कारों का भी काफी शौक है. उनके पास 10 से अधिक कार हैं. इनमें करोड़ रुपयेवाली हमर भी शामिल है.
8. बेटी जिवा है उनके लिए खास
महेंद्र सिंह धौनी जब देश के लिए विश्व कप खेल रहे थे उस समय उनके घर में एक नन्ही परी का आगमन हुआ. साक्षी धौनी ने बेटी जिवा को जन्म दिया. विश्व कप के कारण धौनी अपनी बेटी से लगभग दो माह तक दूर रहे. उन्हें यह दूरी काफी सालती रही. लेकिन जैसे ही उन्हें विश्व कप के व्यस्त कार्यक्रम से छुट्टी मिली भाग कर वह रांची आये और अपनी नन्ही परी का दिदार किया. धौनी अब जब भी कहीं क्रिकेट दौरे पर होते हैं उनके साथ उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जिवा साथ में होते हैं.
9. धौनी की दिवानी रही हैं लड़कियां
महेंद्र सिंह धौनी ने जब से क्रिकेट की दुनिया में अपना पांव जमाया उनके ग्लैमर दिनों दिन बढ़ती ही गयी. इसका उदाहरण इसी बात से मिलती है कि देश-दुनिया की लड़कियां उनके एक झलक पाने के लिए परेशान रहती थीं. कई बार तो धौनी को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. कई लड़कियों ने तो धौनी से शादी के लिए प्रस्ताव भी रख दिया था.
10. फेमस हुआ धौनी का हेयर स्टाइल
क्रिकेट की दुनिया में महेंद्र सिंह धौनी ने धमाकेदार इंट्री की. उनका बल्लेबाजी स्टाइल काफी चर्चा में रहा है. उनके हेलीकॉप्टर शॉट को लोगों ने काफी पसंद किया है. धौनी को दुनिया का सबसे बेहतरीन फिनिशर माना जाता है. टीम इंडिया जब मैच जीतने वाली होती है और धौनी अगर मैदान पर मौजूद होते हैं तो उन्हें अंतिम गेंद पर छक्का लगाना काफी अच्छा लगता है.
धौनी की बैटिंग स्टाइल के अलावा उनका हेयर स्टाइल काफी फेमस हुआ. धौनी जब क्रिकेट की शुरुआती की तो उनका बाल काफी लंबा हुआ करता था. ऐसा माना जाता है कि धौनी बॉलीवुड के फेमस ही जॉन अब्राहम को देखकर अपने बाल बढ़ाये थे. विश्व कप के दौरान भी धौनी अलग लुक में नजर आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement