21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टार, ईएसपीएन ने 2013-14 के लिये बीसीसीआई के प्रायोजन अधिकार खरीदे

मुंबई : बीसीसीआई ने 2013-14 में भारत में होने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखलाओं और घरेलू टूर्नामेंटों के प्रसारण अधिकार स्टार प्राइवेट लिमिटेड और ईएसपीएन को दो करोड़ रुपये प्रति मैच की बेसप्राइज पर देने का फैसला किया.यह रकम एयरटेल के साथ पिछले करार की तुलना में काफी कम है. बीसीसीआई की मार्केटिंग समिति की […]

मुंबई : बीसीसीआई ने 2013-14 में भारत में होने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखलाओं और घरेलू टूर्नामेंटों के प्रसारण अधिकार स्टार प्राइवेट लिमिटेड और ईएसपीएन को दो करोड़ रुपये प्रति मैच की बेसप्राइज पर देने का फैसला किया.यह रकम एयरटेल के साथ पिछले करार की तुलना में काफी कम है.

बीसीसीआई की मार्केटिंग समिति की यहां क्रिकेट सेंटर में सुबह बैठक हुई जिसमें 2013-14 में भारत में होने वाले सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों के टाइटल प्रायोजन के लिये आई बोलियों पर विचार किया गया.

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने एक बयान में कहा ,‘‘ मार्केटिंग समिति ने 2013-14 सत्र में भारत में होने वाली सभी श्रृंखलाओं के टाइटल प्रायोजन अधिकार स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और ईएसपीएन साफ्टवेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दो करोड़ प्रति अंतरराष्ट्रीय मैच की दर से देने का फैसला किया.’’पटेल ने कहा कि बोली लगाने वालों को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला या भारत और वेस्टइंडीज के बीच श्रृंखला या दोनों के लिये बोली लगाने का विकल्प दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें