मुंबई : अमिताभ चौधरी की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की नवगठित 26 सदस्यीय मार्केटिंग समिति की कल यहां होने वाली बैठक में भारत में अगले छह महीने तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों के नये टाइटल प्रायोजक पर फैसला लिया जायेगा.मौजूदा टाइटल प्रायोजक एयरटेल के अनुबंध के नवीनीकरण से इनकार के बाद बीसीसीआई ने कारपोरेट समूहों से नई बोलियां मंगवाई थी.
भारत के घरेलू मैचों (टेस्ट, वनडे, टी20 )की बेसप्राइज दो करोड़ रुपये प्रति मैच रखी गई है. भारत को अगले छह महीने में आस्ट्रेलिया के साथ सात वनडे और एक टी20 मैच, वेस्टइंडीज से दो टेस्ट और तीन वनडे खेलने हैं.प्रायोजन अधिकार के तहत ईरानी कप, रणजी ट्राफी, दलीप ट्राफी, विजय हजारे, देवधर ट्राफी और राजसिंह डुंगरपूर ट्राफी भी आयेंगे.