बेंगलुरु : कप्तान सूजी बेट्स और विकेटकीपर बल्लेबाज राचेल प्रीस्ट की पहले विकेट के लिये शतकीय साझेदारी से न्यूजीलैंड की महिला टीम ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां भारत को छह विकेट से हराकर उसकी आइसीसी महिला चैंपियनशिप में आगे बढने की उम्मीदों को करारा झटका दिया. भारतीय कप्तान मिताली राज ने फिर से टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम नौ विकेट पर 182 रन तक ही पहुंच पायी.
लगातार तीसरे मैच में भारतीय पारी एक खिलाडी के ईद गिर्द घूमती रही. इस बार वेदा कृष्णमूर्ति ने 61 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. मिताली ने 30 रन का योगदान दिया. बेट्स (59) और प्रीस्ट (64) ने इसके बाद न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाकर पहले विकेट के लिये 125 रन जोडे. ये दोनों खिलाडी इसी स्कोर पर आउट हो गयी लेकिन कोई असर नहीं पडा और न्यूजीलैंड ने 45.4 ओवर में चार विकेट पर 186 रन बनाकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढत हासिल कर ली.
इस जीत से न्यूजीलैंड आइसीसी महिला चैंपियनशिप तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. उसके अब आठ अंक हैं. भारत अब भी पांच अंक साथ सबसे निचले स्थान पर बना हुआ है. न्यूजीलैंड अब भारत में पहली द्विपक्षीय श्रृंखला जीतने की स्थिति में भी पहुंच गया है. भारतीय शीर्ष क्रम फिर से टीम को अनुकूल शुरुआत देने में नाकाम रहा.
स्मृति मंदाना (आठ) और तिरुष कामिनी (चार) की सलामी जोडी के असफल रहने का दबाव मध्यक्रम पर पडा. हरमनप्रीत कौर (11) के रन आउट होने से स्थिति और बिगड गयी और जब मिताली ने 30वें ओवर में न्यूजीलैंड की सबसे सफल गेंदबाज सोफी डेवाइन (40 रन देकर तीन विकेट) की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया तो भारत का स्कोर चार विकेट पर 78 रन हो गया.
कृष्णमूर्ति और दीप्ति शर्मा (22) ने पांचवें विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी करके स्थिति संभाली लेकिन आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने के प्रयास में भारत ने 32 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये. कृष्णमूर्ति ने रन आउट होने से पहले 85 गेंद खेली और छह चौके लगाये.
बाद में झूलन गोस्वामी (28 रन देकर एक विकेट) कसी हुई गेंदबाजी के बावजूद भारतीय गेंदबाज शुरू में विकेट लेने में नाकाम रही. बेट्स और प्रीस्ट ने आसानी से रन बटोरकर शतकीय साझेदारी की जिससे न्यूजीलैंड को जीत दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं हुई. बेट्स ने अपनी पारी में 87 गेंद खेली और सात चौके लगाये जबकि प्रीस्ट की 101 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल है. एमी सैटरवेट 22 रन बनाकर नाबाद रही जबकि डेवाइन ने 17 और मैडी ग्रीन ने 14 रन का योगदान दिया.