मेलबर्न : आगामी भारत दौरे से पहले आस्ट्रेलिया को आज करारा झटका लगा जब कप्तान माइकल क्लार्क को पीठ की चोट के कारण वनडे श्रृंखला से बाहर कर दिया गया. कालम फग्युर्सन को टीम में उनकी जगह दी गई है.
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा ,क्रिकेट आस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय चयन समिति ने आज भारत दौरे के लिये दक्षिण आस्ट्रेलिया के कालम फग्युर्सन को टीम में शामिल करने का सुझाव दिया जो घायल माइकल क्लार्क की जगह लेंगे. आस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर एक टी20 मैच और सात वनडे खेलेगी. क्लार्क की गैर हाजिरी में जार्ज बेली वनडे टीम के कप्तान होंगे.
आस्ट्रेलियाई टी20 टीम : जार्ज बेली (कप्तान), नाथन कूल्टर नाइल, जेवियर डोहर्टी, जेम्स फाकनेर, आरोन फिंच, ब्राड हाडिन, मोइजेस हेनरिक्स, मिशेल जानसन, निक मेडिंसन, ग्लेन मैक्सवेल, क्लाइंट मैके, एडम वोजेस, शेन वाटसन.
आस्ट्रेलियाई वनडे टीम : जार्ज बेली (कप्तान), नाथन कूल्टर नाइल, जेवियर डोहर्टी, जेम्स फाकनेर, कालम फग्युर्सन, आरोन फिंच, ब्राड हाडिन, मोइजेस हेनरिक्स, फिल ह्यूजेस, मिशेल जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, क्लाइंट मैके, एडम वोजेस, शेन वाटसन.