31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं यह चाहता हूं कि वीरेंद्र सहवाग दिल्ली की तरफ से खेलते हुए ही क्रिकेट को अलविदा कहें : चेतन चौहान

नयी दिल्ली : दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष चेतन चौहान ने आज कहा कि वे चाहते हैं कि वीरेंद्र सहवाग दिल्ली की टीम की तरफ से खेलना जारी रखें. उन्होंने इस बात पर अनभिज्ञता जतायी कि यह सलामी बल्लेबाज आगामी घरेलू सत्र में किसी अन्य टीम की तरफ से खेलने पर विचार कर […]

नयी दिल्ली : दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष चेतन चौहान ने आज कहा कि वे चाहते हैं कि वीरेंद्र सहवाग दिल्ली की टीम की तरफ से खेलना जारी रखें. उन्होंने इस बात पर अनभिज्ञता जतायी कि यह सलामी बल्लेबाज आगामी घरेलू सत्र में किसी अन्य टीम की तरफ से खेलने पर विचार कर रहा है.

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज चौहान ने कहा, कुछ दिन पहले मैनें उन्हें एसएमएस भेजा था लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया. मुझे लगता है कि वह विदेश दौरे पर है और इसलिए उन्होंने जवाब नहीं दिया. हम नहीं चाहते कि किसी अन्य टीम से खेलें. हम चाहते हैं कि वह दिल्ली की टीम में बने रहें. मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि सहवाग हरियाणा की तरफ से खेल सकते हैं.

चौहान ने कहा, हमें पक्के तौर पर पता नहीं है कि क्या हो रहा है. जब वह हमें सूचित करेंगे तभी हम उनके बारे में बात करने की स्थिति में होंगे. चौहान से पूछा गया कि यदि सहवाग दिल्ली छोड़ते हैं तो डीडीसीए क्या करेगा, उन्होंने कहा, हमारे पास युवा खिलाड़ी हैं लेकिन हम नहीं चाहते कि वह दिल्ली छोडें.
हम चाहते हैं कि वह टीम में बने रहें. उन्होंने यहां अपनी क्रिकेट शुरु की थी और हम चाहते हैं कि वह अपना क्रिकेट करियर का अंत भी यहीं करें. वह बेजोड खिलाड़ी है. भारत की तरफ से खेलने वाला दिल्ली का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है. उन्होंने कहा, हम उन्हें चाहते हैं लेकिन बाकी उन पर निर्भर है. वह जो भी फैसला करें हमें उसे स्वीकार करना होगा. हम केवल उनसे आग्रह कर सकते हैं. सहवाग के भविष्य को लेकर कयास तब लगाये जाने लगे थे जब डीडीसीए की समस्याएं और खिलाडियों को चार रणजी सत्र से भुगतान नहीं करने का मामला सामने आया.
चौहान ने कहा, यदि उन्हें (सहवाग) को डीडीसीए से कोई शिकायत है तो उसे सुलझाने के लिये हम हैं. उन्हें केवल इस पर हमसे चर्चा करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि खिलाडियों के भुगतान का मसला जल्द ही सुलझा दिया जाएगा.
चौहान ने कहा, खिलाडियों का रणजी ट्रॉफी का भुगतान जारी करने में मैं निजी रुप से दिलचस्पी ले रहा हूं. बीसीसीआई ने अभी तक 2011-12 और 2012-13 के सत्र का भुगतान जारी नहीं किया है. मैं बीसीसीआई के नियमित संपर्क में हूं और जल्द ही हमारे पास पैसा पहुंच जाएगा. 2013-14 के लिये हम एक दो दिन में बीसीसीआई के पास सूची भेज देंगे जबकि पिछले सत्र (2014-15) का काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें