एंटवर्प (बेल्जियम) : रानी रामपाल के दो गोल की बदौलत भारतीय टीम ने आज यहां पोलैंड को 3-1 से हराकर महिला हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में पहली जीत दर्ज की. चोटिल होने के कारण नौ महीने तक टीम से बाहर रही रामपाल ने 20वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल करके भारत को बढ़त दिलायी […]
एंटवर्प (बेल्जियम) : रानी रामपाल के दो गोल की बदौलत भारतीय टीम ने आज यहां पोलैंड को 3-1 से हराकर महिला हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में पहली जीत दर्ज की. चोटिल होने के कारण नौ महीने तक टीम से बाहर रही रामपाल ने 20वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल करके भारत को बढ़त दिलायी और इसके नौ मिनट बाद खूबसूरत मैदानी गोल किया. वंदना कटारिया ने 54वें मिनट में तीसरा गोल दागा. पोलैंड की तरफ से एकमात्र गोल नतालिया विजनीवस्का ने 49वें मिनट में किया.
इससे पहले भारत को मेजबान बेल्जियम से 0-1 और न्यूजीलैंड से 0-5 से हार का सामना करना पडा था. भारतीय टीम ने आज भी गोल करने के कई मौके गंवाये लेकिन आखिर में पहली जीत का स्वाद चखने में सफल रहा. भारत अगला मैच शनिवार को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा.
भारत ने पूल बी के इस मैच में शुरु से ही आक्रामक हाकी का प्रदर्शन किया लेकिन पहले क्वार्टर में उसे कोई सफलता नहीं मिली. भारत को 20वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिस पर रानी ने करारा शॉट जमाकर टीम को बढ़त दिलायी. दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम और खासकर रामपाल हावी रही. पोलैंड ने इस बीच गोल बचाने में ताकत लगायी लेकिन रानी रामपाल ने उसमें सेंध लगाकर मध्यांतर से ठीक पहले करारे शाट से शानदार गोल करके भारत का स्कोर 2-0 कर दिया.
भारत ने तीसरे क्वार्टर में अपनी इस बढ़त को बरकरार रखा लेकिन चौथे क्वार्टर के शुरु में पोलैंड ने नतालिया के शानदार खेल से गोल दाग दिया. भारत आखिरी क्षणों में किसी तरह की ढिलायी नहीं बरतना चाहता था. उसने जवाबी हमला किया और वंदना ने ऐसे में रामपाल की मदद से खूबसूरत गोल करके टीम की जीत सुनिश्चित की.
इससे पहले पूल ए के मैच में इटली ने फ्रांस को 4-0 से हराया. इटली की तरफ से अगाटा वीब्राल्स्का (14वें और 47वें मिनट) ने दो जबकि मार्सेला कासेल (17) और गुइलियाना रुगिरी (24वें मिनट) ने एक-एक गोल किया.