नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने वर्ष 2019 तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के टाइटल प्रायोजन के लिए निविदा आमंत्रित की है. माइक्रोमैक्स के साथ करार इस क्रिकेट सत्र में खत्म हो रहा है. इसी कारण नयी निविदा आमंत्रित की गयी है.
Advertisement
बीसीसीआई ने नये सत्र के लिए टाइटल प्रायोजन के लिए निविदा आमंत्रित की
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने वर्ष 2019 तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के टाइटल प्रायोजन के लिए निविदा आमंत्रित की है. माइक्रोमैक्स के साथ करार इस क्रिकेट सत्र में खत्म हो रहा है. इसी कारण नयी निविदा आमंत्रित की गयी है. एक प्रेस विज्ञप्ति में बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर के हवाले […]
एक प्रेस विज्ञप्ति में बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर के हवाले से कहा गया है बीसीसीआई ने सत्र 2015-16, 2016-17, 2017-18 और 2018-2019 तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के टाइटल प्रायोजन के लिए निविदा प्रकाशित की है.
इसके तहत संबंधित श्रृंखला में प्रायोजन लोगो के साथ प्रायोजन ब्रैंडिंग, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए आधिकारिक टाइटल प्रायोजक, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों मैचों के में स्टेडियम में दृश्यता का अधिकार और प्रसारण प्रायोजन के अलावा अन्य अधिकार दिये जायेंगें.
बीसीसीआई के मुख्यालय में यह दस्तावेज 22 जून 2015 से 28 जुलाई 2015 तक उपलब्ध रहेगा. निविदा शुल्क के रुप में दो लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा करने पर निविदा का दस्तावेज मिलेगा. माइक्रोमैक्स इंफार्मेटिक्स ने पिछले साल भारत में खेले जाने वाले घरेलू और अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाओं के लिए टाइटल प्रायोजन का अधिकार पिछले साल 18 करोड़ से भी अधिक राशि देकर हासिल किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement