मीरपुर : टीम इंडिया से लगातार दो मैच जीतने वाली बांग्लादेश टीम के कप्तान मशरेफ मुर्तजा ने अपनी टीम की शानदार जीत का श्रेय उसके निर्भीक रवैये को देते हुए स्वीकार किया कि टीम ने इतने भारी अंतर से जीत की उम्मीद नहीं की थी.
भारत को पहले वनडे में 79 रन और फिर कल रात दूसरे मुकाबले में छह विकेट से हराकर श्रृंखला अपने नाम करने के बाद मुर्तजा ने कहा, यह सबसे बड़ी सफलता है. मुझे लगता है कि खिलाडियों में बहुत आत्मविश्वास था हालांकि हमने इतनी बडी जीत की उम्मीद नहीं थी. हमने हमेशा अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अंतिम गेंद तक संघर्ष करते हुए जीत हासिल करने का प्रयास किया. कई बार भाग्य भी आपके साथ होता है.
कप्तान ने कहा, हमारी टीम की सबसे बड़ी समस्या निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने की है. इस समय हमारे लिये सब ठीक चल रहा है और उम्मीद है कि आगे भी ऐसा ही चलता रहेगा. क्रिकेट में निरंतर बेहतर करना बेहतर होता है, उम्मीद है कि टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करेगी.
मुतर्जा ने कहा, टीम को पिछले 15 वर्षों में बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ा है निरंतर बेहतर करना हमारे लिये चुनौती होगी. हम पर अच्छा दबाव है और जब आप जीतते हो तो यह अच्छा रहता है और उम्मीद है कि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन जारी रखेगें. एक सवाल के जवाब में कप्तान ने कहा कि तीन मैचों की यह श्रृंखला 3-0 से जीतने के लिये उन पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है.