टोरंटो : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वार्षिक कांफ्रेंस के कल बारबडोस में शुरु होने से पहले कनाडा क्रिकेट के पूर्व उपाध्यक्ष हावर्ड पेटरुक ने खेल की वैश्विक संस्था पर एसोसिएट देशों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है. आईसीसी पर निशाना साधते हुए पेटरुक ने कहा कि आईसीसी क्रिकेट को ओलंपिक खेल बनाने को लेकर गंभीर नहीं है जिससे कि उन्हें सरकार से अधिक राशि मिले.
Advertisement
आईसीसी पर लगा एसोसिएट देशों को नजरअंदाज करने का आरोप
टोरंटो : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वार्षिक कांफ्रेंस के कल बारबडोस में शुरु होने से पहले कनाडा क्रिकेट के पूर्व उपाध्यक्ष हावर्ड पेटरुक ने खेल की वैश्विक संस्था पर एसोसिएट देशों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है. आईसीसी पर निशाना साधते हुए पेटरुक ने कहा कि आईसीसी क्रिकेट को ओलंपिक खेल बनाने को […]
टोरंटो के क्रिकेट, स्केटिंग एंड कर्लिंग क्लब के अध्यक्ष पेटरुक ने कहा, आईसीसी कई बार कनाडा की नहीं बल्कि आयरलैंड, नीदरलैंड और स्काटलैंड जैसी टीमों की मदद करने में भी विफल रहा है. ऐसा सिर्फ मैं ही नहीं कह रहा बल्कि एसोसिएट देशों में सभी आपको यह कहेंगे. बांग्लादेश और जिंबाब्वे उनके पूर्ण सदस्य है लेकिन ये बडे देश नहीं हैं.
उन्होंने कहा, एक पूर्ण सदस्य को हर साल दो से तीन करोड़ डालर मिलते हैं. यह पैसा आयरलैंड या कनाडा को दीजिए और मैं आपको गारंटी देता हूं कि पांच साल में हम छोटे टेस्ट देशों को हराने लगेंगें. पेटरुक ने कहा, ह्यह्यआयरलैंड क्रिकेट के मामले में अच्छा देश हैं और वह यहां से कैसे प्रगति करेगा. उनके टेस्ट खेलने वाला देश बनने का रास्ता क्या है. किसी को नहीं पता. उन्हें इससे ज्यादा क्या करना होगा. उन्होंने साथ ही दावा किया कि आईसीसी क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल कराने के पक्ष में नहीं है.
पेटरुक ने कहा, उन्हें (कनाडा क्रिकेट) साल में चार से पांच लाख डालर मिलते हैं लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. उन्हें लगभग 30 लाख डालर की जरुरत है. अगर उन्हें इसकी चिंता थी तो फिर क्रिकेट ओलंपिक खेल क्यों नहीं है. आईओसी ने उन्हें आमंत्रित किया था और आईसीसी और बीसीसीआई ऐसा नहीं चाहते. उन्होंने कहा, यह कनाडा और अमेरिका के लिए बड़ी बात है. अगर यह ओलंपिक खेल है तो आपको उनके खेलों की तुलना में सरकार से कहीं अधिक पैसा मिलता है जो ओलंपिक खेल नहीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement