मुंबई : ललित मोदी पर बीसीसीआई के आजीवन प्रतिबंध की कड़ी आलोचना करते हुए आईपीएल के इस पूर्व अध्यक्ष के वकील महमूद अब्दी ने आज कहा कि वह इसे अदालत में चुनौती देंगे.
अब्दी ने चेन्नई में बीसीसीआई एसजीएम में लिये फैसले पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा, ‘‘पूरी अनुशासन प्रकिया द्वेष, पूर्वाग्रह से ग्रसित और भेदभावपूर्ण रही. हम इसे अदालत में चुनौती देंगे और उन व्यक्तियों का भंडाफोड़ करेंगे जिनके इससे निहित स्वार्थ जुड़े हुए हैं. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें मोदी को बाहर किये जाने की खबर मीडिया से पता चली. हम बोर्ड से औपचारिक संवाद का इंतजार कर रहे हैं. हम अनुशासन समिति की जांच को चुनौती दे सकते हैं और हम निश्चित तौर पर ऐसा करेंगे. ’’ इससे पहले दिन में बोर्ड की विशेष आम बैठक में मोदी पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया.