31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनराइजर्स के खिलाफ धोनी एंड कंपनी का पलड़ा भारी

रांची : शानदार जीत के साथ शुरुआत करने के बाद सितारों से सजी चेन्नई सुपर किंग्स चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट मैच में कल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उस लय को कायम रखने के इरादे से उतरेगी. बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई ने 185 रन के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले […]

रांची : शानदार जीत के साथ शुरुआत करने के बाद सितारों से सजी चेन्नई सुपर किंग्स चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट मैच में कल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उस लय को कायम रखने के इरादे से उतरेगी. बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई ने 185 रन के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले मैच में टाइटंस को छह विकेट से हराया था.

महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी के लिये यह हालांकि उतना आसान नहीं होगा क्योंकि सनराइजर्स भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. दो बार की आईपीएल चैम्पियन चेन्नई के पास भारतीय कप्तान धोनी, मुरली विजय, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, माइकल हस्सी और ड्वेन ब्रावो के रुप में बेहतरीन बल्लेबाज हैं. पिछले मैच में नाकाम रहे धोनी आक्रामक पारी खेलने की फिराक में होंगे.

चेन्नई के पास कई उम्दा हरफनमौला भी हैं. रविंद्र जडेजा, एल्बी मोर्कल, ब्रावो और रैना गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने में माहिर हैं और किसी भी क्षण मैच का नक्शा बदल सकते हैं. ये कप्तान को अधिक विकल्प भी प्रदान करते हैं. चेन्नई की चिंता उसकी गेंदबाजी होगी क्योंकि टाइटंस ने उसके खिलाफ विशाल स्कोर बना लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें