एंटवर्प : भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिह ने कहा है कि उनकी टीम को शनिवार से शुरु हो रहे हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल से पहले अपनी पेनल्टी कार्नर तब्दीली दर में सुधार करना होगा. सरदार ने कहा , अभी तक सब कुछ ठीक है और अभ्यास सत्र और अभ्यास मैचों में संतोषजनक नतीजे आये हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम बेल्जियम से पहला अभ्यास मैच हार गए लेकिन हमने अपनी रणनीति के बारे में बहुत कुछ सीखा जिससे हमें मदद मिलेगी. हम अपनी फिनिशिंग और हमलों को गोल में बदलने पर फोकस कर रहे हैं.
उन्होंने कहा , नये और युवा खिलाडियों के आने से टीम संयोजन लचीला हुआ है जिससे नयी रणनीति बनाने में मदद मिल रही है. यहां मौसम काफी ठंडा है और हमारी शैली के अनुकूल है. हमें फ्रांस के खिलाफ पहले मैच का इंतजार है.