पणजी : गोवा क्रिकेट संघ ने कहा है कि 28 जून को होने वाले संघ के प्रबंध समिति के चुनावों में 104 क्लबों में से केवल 64 ही मतदान कर पाएंगे. जीसीए अध्यक्ष ड्. शेखर सालकर ने कहा, केवल 64 क्लबों ने 12 जून को पांच बजे की समयसीमा तक अपने प्रतिनिधियों के नाम दिये. जो क्लब अपने प्रतिनिधियों का नाम नहीं दे पाये वे मतदान नहीं कर पाएंगे.
उन्होंने कहा कि संघ के सदस्य क्लबों के लिये अपने प्रतिनिधियों के नाम भेजना अनिवार्य है. सालकर ने कहा, कुछ क्लब 13 जून को सुबह दस बजे के बाद अपने नाम जमा करने के लिये जीसीए कार्यालय पहुंचे. उन्हें ऐसा नहीं करने दिया गया क्योंकि समयसीमा पहले ही समाप्त हो चुकी थी.