31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी : इंडिया ब्लू और इंडिया रेड के बीच फाइनल

मैसूर : राजेश्वरी गायकवाड की शानदार गेंदबाजी और पूनम राउत की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से इंडिया रेड ने बारिश से प्रभावित मैच में आज यहां इंडिया ग्रीन को वीजेडी विधि से आठ विकेट से हराकर महिला चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया जहां कल उसका मुकाबला इंडिया ब्लू से होगा. इंडिया […]

मैसूर : राजेश्वरी गायकवाड की शानदार गेंदबाजी और पूनम राउत की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से इंडिया रेड ने बारिश से प्रभावित मैच में आज यहां इंडिया ग्रीन को वीजेडी विधि से आठ विकेट से हराकर महिला चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया जहां कल उसका मुकाबला इंडिया ब्लू से होगा.

इंडिया ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी पूरी टीम 47.2 ओवर में 125 रन पर ढेर हो गयी. इंडिया ग्रीन के छह बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई भी 17 रन से आगे नहीं बढ़ पाया. इंडिया रेड की तरफ से गायकवाड ने 25 रन देकर चार और शिखा पांडे ने 21 रन देकर तीन विकेट लिये.

इंडिया रेड को लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. जब उसका स्कोर दो विकेट पर 102 रन था तभी बारिश शुरु हो गयी. इसके बाद जब खेल दोबारा शुरु हुआ तो इंडिया रेड के सामने 46 ओवर में 116 रन का लक्ष्य रखा गया. उसने केवल 31 ओवर में दो विकेट पर 119 रन बनाकर जीत दर्ज की.

पूनम राउत 60 रन बनाकर नाबाद रही. उन्होंने अपनी पारी में 87 गेंदें खेली और आठ चौके लगाये. मधुस्मिता बेहडा ने नाबाद 29 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 77 रन की अटूट साझेदारी की. सलामी बल्लेबाज स्नेहा मोरे ने 21 रन बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें