21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश व शाकिब ने भारत की रनगति पर लगाया अंकुश, चाय तक छह विकेट में 462 रन

फतुल्लाह: शाकिब अल हसन और बारिश ने भारत को तेजी से रन बनाने से रोके रखा और वर्षाबाधित टेस्ट के तीसरे दिन समय से पहले चाय ब्रेक लिये जाने तक भारत ने छह विकेट खोकर 462 रन बना लिये थे.लंच के दौरान आई बारिश के कारण खेल डेढ घंटा देर से शुरु हुआ. भारत ने […]

फतुल्लाह: शाकिब अल हसन और बारिश ने भारत को तेजी से रन बनाने से रोके रखा और वर्षाबाधित टेस्ट के तीसरे दिन समय से पहले चाय ब्रेक लिये जाने तक भारत ने छह विकेट खोकर 462 रन बना लिये थे.लंच के दौरान आई बारिश के कारण खेल डेढ घंटा देर से शुरु हुआ. भारत ने मुरली विजय (150) का विकेट गंवा दिया जिन्हें शाकिब ने पवेलियन भेजा. वह पहले सत्र में भी दो विकेट ले चुके हैं और अब तक 105 रन देकर चार विकेट ले लिये हैं. उन्होंने चौथे विकेट के लिये विजय और अजिंक्य रहाणे (98) के बीच 114 रन की साझेदारी को भी तोडा.

विजय स्वीप शाट खेलने के प्रयास में चूके और पगबाधा आउट हो गए. शाकिब ने रहाणो को भी चौथा टेस्ट शतक लगाने से रोक दिया. वह आक्रामक पूल शाट खेलने के प्रयास में चूके और गेंद उनके आफ स्टम्प पर जा लगी. बांग्लादेश के लिये लेग स्पिनर जुबैर हुसैन ने 113 रन देकर दो विकेट लिये.

विजय ने 272 गेंद पर 150 रन बनाये जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं रहाणे ने 103 गेंद में 14 चौकों की मदद से 98 रन बनाये.चाय के समय आर अश्विन दो और हरभजन सिंह सात रन बनाकर खेल रहे हैं.

इससे पहले भारत ने बिना किसी नुकसान के 239 रन से आगे खेलना शुरु किया था. बारिश के कारण कल दूसरे दिन कोई खेल नहीं हो सका था. भारत ने एहतियात के साथ खेलना शुरु किया. विजय ने आठवें ओवर में अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया. समय के नुकसान की भरपाई के लिये आज खेल आधा घंटा पहले शुरु हुआ. शाकिब ने धवन (173) को 68वें ओवर में पवेलियन भेजा. उन्होंने विजय के साथ 283 रन की साङोदारी की और पहले विकेट की साङोदारी के 289 रन के अपने रिकार्ड से छह रन से चूक गए. दोनों ने मार्च 2013 में मोहाली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह साङोदारी की थी जो धवन का पहला टेस्ट भी था.

रोहित शर्मा ( 6 ) को विकेट पर जमने का मौका भी नहीं मिला कि शाकिब ने उन्हें रवाना कर दिया. विजय और कप्तान विराट कोहली ने इसके बाद स्पिनरों को संभलकर खेला. लेग स्पिनर जुबैर हुसैन ने 75वें ओवर में कोहली को आउट किया.

कोहली के बोल्ड होते ही खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा. मुशफिकर रहीम की अगुवाई वाली बांग्लादेश टीम ने 80वें ओवर के बाद भी पुरानी गेंद से विकेट लेने की भरसक कोशिश की.

मेजबान टीम ने दूसरी नई गेंद 89वें ओवर में ली. इसके बाद विजय और रहाणे ने संभलकर खेला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें