27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान टीम में मैच जिताउ गेंदबाज की कमी : हफीज

कराची : पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मुहम्मद हफीज ने राष्ट्रीय टीम में मैच जिताउ गेंदबाजों की कमी पर चिंता प्रकट की. श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले पत्रकारों से बातचीत में हफीज ने कहा कि लंबे समय के बाद पाकिस्तान के पास सही मायने में सईद अजमल जैसा एक भी मैच जिताउ गेंदबाज नहीं है. […]

कराची : पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मुहम्मद हफीज ने राष्ट्रीय टीम में मैच जिताउ गेंदबाजों की कमी पर चिंता प्रकट की. श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले पत्रकारों से बातचीत में हफीज ने कहा कि लंबे समय के बाद पाकिस्तान के पास सही मायने में सईद अजमल जैसा एक भी मैच जिताउ गेंदबाज नहीं है.

हफीज ने कहा हमारे पास खेल के किसी प्रारुप में सईद (अजमल), वसीम अकरम और वकार युनूस जैसा एक भी मैच जिताने में सक्षम गेंदबाज नहीं है. उन्होंने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्तमान टीम में सईद का स्थान लेने वाला एक भी गेंदबाज नहीं है. उसमें मैं भी शामिल हूं. यह मेरे लिए चिंता की बात है क्योंकि पूर्व में हमारे गेंदबाजों से विरोधी टीम के खिलाड़ी डरते थे.

राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने ऑफ स्पिनर अजमल को जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल में खेले गये सीमित ओवरों के खेल के साथ ही श्रीलंका दौरे के लिए नजरंदाज कर दिया क्योंकि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद कोई खास कमाल नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें