28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत को हरहाल में बांग्‍लादेश को हराना होगा, हारे तो छीन सकती है नंबर तीन का पोजिशन

कल से बांग्‍लादेश और भारत के बीच एक मात्र टेस्‍ट मैच की श्रृंखला फतुल्‍लाह क्रिकेट स्‍टेडियम में खेली जानी है. इस टेस्‍ट मैच में भारतीय टीम को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. एक चूक टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है. हारने पर भारत की टेस्‍ट रैंकिंग में तीसरा स्‍थान […]

कल से बांग्‍लादेश और भारत के बीच एक मात्र टेस्‍ट मैच की श्रृंखला फतुल्‍लाह क्रिकेट स्‍टेडियम में खेली जानी है. इस टेस्‍ट मैच में भारतीय टीम को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. एक चूक टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है. हारने पर भारत की टेस्‍ट रैंकिंग में तीसरा स्‍थान छीन सकता है. कल से आरंभ हो रहे टेस्‍ट मैच में जब टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी तो उसके सामने अपनी रैंकिंग बचाने की बड़ी चुनौती होगी.

* आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में तीसरे स्‍थान पर है भारत

मौजूदा टेस्‍ट रैंकिंग में भारत 2183 प्वाइंट और 99 रेटिंग के साथ तीसरे स्‍थान पर मौजूद है. आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में साउथ अफ्रीका की टीम अभी टॉप पर बनी हुई है. साउथ अफ्रीका के 2738 फ्वाइंट और 130 रेटिंग हैं. दूसरे स्‍थान पर 2492 फ्वाइंट और 108 रेटिंग के साथ ऑस्‍ट्रेलिया की टीम बनी हुई है. वहीं मेजबान बांग्‍लादेशी टीम मात्र 704 फ्वाइंट और 39 रेटिंग के साथ नौवे स्‍थान पर बनी हुई है. अगर बांग्‍लादेश भारत को हराने में कामयाब रहती है तो भारत को भारी नुकसान हो सकता है. भारत तीसरे स्‍थान से खिसककर छठे स्‍थान पर पहुंच जायेगी.
* कोहली के सामने है बड़ी चुनौती
टीम इंडिया के नवनियुक्‍त टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली के सामने कल से एक मात्र टेस्‍ट मैच में बांग्‍लादेश के खिलाफ जीत की बड़ी चुनौती होगी. ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के बीच में ही महेंद्र सिंह धौनी के टेस्‍ट क्रिकेट से सन्‍यास की घोषणा के बाद आननफानन में कोहली को टेस्‍ट टीम का कप्‍तान बनाया गया. कप्‍तान बनाये जाने के बाद कोहली की अगुआई में पहली बार भारतीय टीम मैदान पर होगी. वैसे में कोहली को अपनी बल्‍लेबाजी के साथ-साथ अन्‍य खिलाडियों को सही तरीके से प्रयोग करने की बड़ी चुनौती होगी. कोहली की एक गलती भारतीय टीम पर खतरा खड़ा कर सकता है.
* हरभजन की वापसी से मजबूत हुई है भारतीय गेंदबाजी आक्रमण
आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करने वाले टर्बनेटर हरभजन सिंह की वापसी भारतीय टीम में लंबे समय के बाद हुई है. हरभजन सिंह की वापसी से भारत की गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत हुई है. भज्‍जी को 101 टेस्‍ट मैच खेलने का अनुभव है. उन्‍होंने 101 मैचों में अब तक 413 विकेट लिया है. वैसे में इनकी अगुआई में बांग्‍लादेश के खिलाफ कल से शुरु हो रहे टेस्‍ट मैच में काफी फायदा मिलेगा.
* अच्‍छे फॉर्म में हैं टीम इंडिया के बल्‍लेबाज
बांग्‍लादेश के खिलाफ टीम इंडिया मजबूत लग रही है. प्राय: सभी खिलाड़ी अच्‍छे फॉर्म में चल रहे हैं. बल्‍लेबाजी आक्रमण की बात करें तो कप्‍तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. कोहली ने आईपीएल में अपनी टीम के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. वहीं रोहित शर्मा अपने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. रोहित की अगुआई में मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2015 का खिताब जीता है.
आईपीएल में रोहित शर्मा ने शानदार बल्‍लेबाजी की. वहीं अजिंक्‍य रहाणे भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल में रहाणे ने शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए 14 मैचों में 540 रन बनाये और सबसे अधिक स्‍कोर बनाने के मामले में दूसरे स्‍थान पर रहे. तो इस तरह से भारतीय टीम की बल्लेबाजी आक्रमण बहुत मजबूत लग रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें