ढाका : बांग्लादेश के खिलाफ एक मात्र टेस्ट और तीन वनडे मैच की श्रृंखला खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम अपने पड़ोसी देश पहुंच चुकी है. कल टीम इंडिया बांग्लादेश पहुंची और दोपहर में मैच प्रैक्टिस की इच्छा जतायी. टीम इंडिया फतुल्लाह क्रिकेट ग्राउंड मेंप्रैक्टिसकरने की इजाजत बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से मांगी, लेकिन इस मैदान […]
ढाका : बांग्लादेश के खिलाफ एक मात्र टेस्ट और तीन वनडे मैच की श्रृंखला खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम अपने पड़ोसी देश पहुंच चुकी है. कल टीम इंडिया बांग्लादेश पहुंची और दोपहर में मैच प्रैक्टिस की इच्छा जतायी.
टीम इंडिया फतुल्लाह क्रिकेट ग्राउंड मेंप्रैक्टिसकरने की इजाजत बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से मांगी, लेकिन इस मैदान पर भारतीय टीम को प्रक्टिस करने की इजाजत नहीं दी गयी. इजाजत नहीं मिलने पर टीम इंडिया ने शेर-ए-बंग्ला क्रिकेट ग्राउंड मेंप्रैक्टिसकी.
* विपरीत परिस्थिति में टीम इंडिया ने की प्रैक्टिस
फतुल्लाह में इंट्री नहीं दिये जाने के बाद भारतीय टीम ने शेर-ए-बंग्ला क्रिकेट ग्राउंड में जमकर पसीना बहाया. बताया जाता है कि शेर-ए-बंग्ला ग्राउंड में तेज धुप के बीच मैच प्रैक्टिस करना आसान नहीं था, क्योंकि यहां तेज धुप पड़ रही थी और यहां का तापमान काफी बढ़ा हुआ था. आराम करने के लिए यहां छांव की कमी थी. स्टेडियम के आस-पास हरियाली भी नहीं है. वैसे में विपरीत परिस्थिति में भी भारतीय टीम के खिलाडियों ने हिम्मत नहीं हारी और प्रैक्टिस में लगे रहे.
* फतुल्लाह में बांग्लादेश टीम ने किया प्रैक्टिस
भारतीय टीम जहां तेज धुप के बीच शेर-ए-बंग्ला स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही थी वहीं दूसरी ओर फतुल्लाह में सामान्य तापमान में मेजबान टीम ने मजे सेप्रैक्टिसकिया. यहां का तापमान सामान्य था. आस-पास पेड़ों की हरियाली भी है.
* पहले से तय नहीं था प्रैक्टिस सेशन
तय कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम को 9 जून को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेना था, लेकिन कल बांग्लादेश पहुंचते ही टीम इंडिया के खिलाडियों ने प्रैक्टिस करने की इच्छा जतायी. वैसे में बांग्लादेश बोर्ड पहले से फतुल्लाह स्टेडियम में बांग्लादेश टीम को प्रैक्टिस करने की इजाजत दे रखी थी, वैसे में स्टेडियम खाली नहीं मिलने की स्थिति में टीम इंडिया को शेर-ए-बंग्ला स्टेडियम भेजा गया.