18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शास्‍त्री की अगुआई में अच्‍छा खेल रही है भारतीय टीम, मुख्य कोच की जरुरत नहीं : अयूब

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया में टीम मैनेजर के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम को करीब से देखने वाले पूर्व स्पिनर अरशद अयूब ने कहा है कि खिलाड़ी टीम निदेशक रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मौजूदा सहयोगी स्टाफ को एक साल का समय दिया जाना चाहिये. विश्व कप समेत ऑस्ट्रेलिया […]

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया में टीम मैनेजर के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम को करीब से देखने वाले पूर्व स्पिनर अरशद अयूब ने कहा है कि खिलाड़ी टीम निदेशक रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मौजूदा सहयोगी स्टाफ को एक साल का समय दिया जाना चाहिये.

विश्व कप समेत ऑस्ट्रेलिया के चार महीने के दौरे पर भारतीय टीम के साथ रहे अयूब का मानना है कि शास्त्री का मौजूदा खिलाडियों पर सकारात्मक प्रभाव है. उन्होंने कहा , मेरा मानना है कि शास्त्री अच्छा काम कर रहे हैं. वह टीम में अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं और नतीजा सबके सामने हैं. मुझे लगता है कि मौजूदा व्यवस्था टीम के लिये अच्छी है.

अयूब ने कहा , ऑस्ट्रेलिया में टीम के प्रदर्शन से इसकी बानगी मिली. त्रिकोणीय श्रृंखला में खराब प्रदर्शन से उबरकर टीम ने विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया. मौजूदा कोचिंग स्टाफ ने बखूबी काम किया और यदि उन्हें एक साल का समय दिया जाये तो काफी फर्क देखने को मिलेगा.

उन्होंने कहा , सहायक कोच संजय बांगड, गेंदबाजी कोच अरशद अयूब और फील्डिंग कोच आर श्रीधर अपने अपने फन के माहिर हैं. डंकन फ्लेचर की रवानगी के बाद नये कोच की तलाश में विलंब के सवाल पर उन्होंने कहा , मुझे उसके बारे में नहीं पता लेकिन मैं इतना जानता हूं कि शास्त्री टीम निदेशक की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं.

गैरी कर्स्टन के कोच रहते 2010 में मैनेजर के तौर पर बांग्लादेश का दौरा कर चुके अयूब ने कहा कि एक विदेशी की बजाय भारतीय कोच की भूमिका में बेहतर होगा. उन्होंने कहा , विदेशी कोच के साथ संवाद की समस्या होती है. लेकिन फिर टीम ने कर्स्टन के रहते अच्छा प्रदर्शन किया. मैं कर्स्टन के साथ बांग्लादेश का दौरा करने वाली टीम का मैनेजर था. यह व्यक्ति पर निर्भर करता है. अलग अलग प्रारुपों के लिये दो कप्तानों के होने पर उन्होंने कहा कि भारत में भी यह व्यवस्था चलेगी.

उन्होंने कहा , कप्तानी के मोर्चे पर मेरा मानना है कि धौनी से कोहली के हाथों में कमान काफी व्यवस्थित ढंग से गई है. कोहली अच्छा कप्तान है और समय के साथ निखरेगा जबकि धौनी अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं. उन्होंने कहा , मुझे नहीं लगता कि दो प्रारुपों के लिये दो कप्तानों से कोई दिक्कत है. धौनी टीम को इस स्थिति तक लेकर आये हैं और अब इसे आगे ले जाने का काम कोहली का है. भारत के लिये चार साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर में 13 टेस्ट और 32 वनडे खेल चुके अयूब ने कहा कि स्पिनर हरभजन सिंह और आर अश्विन मौका मिलने पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

उन्होंने कहा , हरभजन बेहतरीन आफ स्पिनर है और उसे कड़ी मेहनत का फल मिला है. उसका अनुभव मायने रखेगा. अश्विन भी अच्छा स्पिनर है और दोनों काफी फायदेमंद साबित होंगे. कोहली के इस बयान पर कि सीखने का समय पूरा हो गया है और अब नतीजे देने का समय है अयूब ने कहा कि उनका नजरिया समझदारी भरा लगता है. उन्होंने कहा , त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद विश्व कप में वैसा प्रदर्शन अविश्वसनीय था. विराट जो कह रहा है, वह काफी पते की बात है. वह सही दिशा में जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें