क्रिकेट को रोमांच और अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. क्रिकेट खेल में कभी भी कुछ हो सकता है. कई रिकार्ड पल भर में बिखर जाते हैं तो कई रिकार्ड टूट जाते हैं. लेकिन कभी-कभी क्रिकेट में कुछ ऐसा हो जाता है जिसके बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती है. चेक रिपब्लिक में […]
क्रिकेट को रोमांच और अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. क्रिकेट खेल में कभी भी कुछ हो सकता है. कई रिकार्ड पल भर में बिखर जाते हैं तो कई रिकार्ड टूट जाते हैं. लेकिन कभी-कभी क्रिकेट में कुछ ऐसा हो जाता है जिसके बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती है. चेक रिपब्लिक में खेले गये एक मैच में कुछ इस तरह हुआ की देखने वाले और जिसने खबर सुनी चौके बिना नहीं रह सके.
दरअसल पराग्वे और बोहमियन क्रिकेट क्लब के बीच खेले गये मैच के दौरान दूसरी पारी खेलने उतरी पराग्वे की टीम मात्र 54 रन पर ऑलआउट हो गयी. पराग्वे टीम के नौ बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हो गये. पराग्वे के केवल एक बल्लेबाज आदित्य जायसवाल ने 43 रनों की नॉटआउट पारी खेली. बोहमियन के गेंदबाज सुदेश और अरुण ने पराग्वे टीम कमर तोड़ दी. सुदेश ने 6 और अरुण ने तीन विकेट लिये.
* 10 बल्लेबाजों के शून्य पर आउट होने का है रिकार्ड
एक पारी में नौ बल्लेबाजों का शून्य में आउट होने का रिकार्ड तो पहले भी बन चुका है. लेकिन एक पारी में 10 बल्लेबाजों का शून्य में आउट होने का भी रिकार्ड बन चुका है. दरअसल क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड में एक घरेलू मैच के दौरान 10 बल्लेबाज एक पारी में शून्य पर आउट हुए थे जो की एक बड़ा रिकार्ड क्रिकेट के इतिहास में दर्ज है. नौ बल्लेबाजों का शून्य में आउट होने की घटना मुंबई में हो चुकी है. क्लब क्रिकेट मैच में मुंबई की एक टीम महज 4 रन पर ऑलआउट हो गयी थी. जिसमें टीम के नौ बल्लेबाज शून्य में आउट हो गये थे.
* भारत के नाम भी दर्ज है रिकार्ड
टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शून्य में आउट होने का रिकार्ड संयुक्त से भारत के नाम दर्ज है. एक टेस्ट मैच में भारत की एक पारी में 6 बल्लेबाज शून्य में आउट हो गये थे, जो की क्रिकेट इतिहास में रिकार्ड है. इस श्रेणी में भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका,पाकिस्तान और बांग्लादेश के नाम भी 6 बल्लेबाजों के शून्य में आउट होने का रिकार्ड दर्ज है.