कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने कर्मचारियों के टेलीविजन पर कमेंट्री करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. पूर्व पाकिस्तानी और प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों सहित सभी कर्मचारियों को कमेंटरी से प्रतिबंधित करने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि फैसलाबाद में राष्ट्रीय सुपर आठ टी20 टूर्नामेंट में मुख्य चयनकर्ता हारुन रशीद और चयनकर्ता अजहर खान […]
कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने कर्मचारियों के टेलीविजन पर कमेंट्री करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. पूर्व पाकिस्तानी और प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों सहित सभी कर्मचारियों को कमेंटरी से प्रतिबंधित करने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि फैसलाबाद में राष्ट्रीय सुपर आठ टी20 टूर्नामेंट में मुख्य चयनकर्ता हारुन रशीद और चयनकर्ता अजहर खान को कमेंटरी की स्वीकृति देने के लिए पीसीबी की काफी आलोचना हुई थी.
इसके बाद बोर्ड को और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा जब उसने अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के गेंदबाजी कोच मोहम्मद अकरम को भी हाल में पाकिस्तान और जिंबाब्वे के बीच संपन्न श्रृंखला के दौरान कमेंट्री की इजाजत दे दी.
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अध्यक्ष शहरयार खान ने अब सख्त निर्देश जारी किए हैं कि पीसीबी से वेतन ले रहा कोई भी पूर्व खिलाड़ी अब मैच में कमेंटरी नहीं करेगा क्योंकि यह कई तरीके से हितों के टकराव का मामला है.
उन्होंने कहा, बोर्ड ने महसूस किया है कि हारुन और यहां तक कि अकरम को कमेंटेटर के रुप में स्वीकृति देना गलती थी और यह दोबारा नहीं होना चाहिए. अधिकारी ने कहा कि बोर्ड अपने अनुबंधित खिलाडियों और राष्ट्रीय टीम के सदस्यों के लिए भी संशोधित मीडिया नीति तैयार कर रहा है.
अधिकारी ने कहा, हाल के समय में कई खिलाड़ी पहले काम करने के लिए प्रतिबद्धता जताने के बाद श्रृंखला के दौरान टीवी चैनल में काम करने के लिए बोर्ड की इजाजत मांगने आए हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में बोर्ड विशेष मामलों में ही स्वीकृति देगा क्योंकि अनुबंधित खिलाडियों और राष्ट्रीय टीम के सदस्यों की प्राथमिकता अपने खेल पर ध्यान देना होनी चाहिए.