मदुरै : एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान कौन पहले बल्लेबाजी करेगा इसको लेकर हुए झगडे में प्रतिद्वंद्वी टीम के एक खिलाड़ी ने कथित तौर पर किशोर पर हमला कर दिया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. घटना बुधवार को यहां के विल्लापुरम हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड में हुई. इसके बाद बेहोशी की हालत में 17 वर्षीय कालीपंडी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार का उसपर कोई असर नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने मुताबिक, इलाके में रहने वाले लड़के सुबह और शाम के वक्त मैदान में क्रिकेट खेलते थे. कालीपंडी और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के एक छात्र और उसके टीम के सदस्यों के बीच किसे पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए इस मामले को लेकर झगडा हो गया. प्रतिद्वंद्वी टीम के एक सदस्य ने उसके सिर पर बल्ले से वार कर दिया. इस वजह से वह जमीन पर गिर पडा.