30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट : एडम वोजेस का शतक, ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में

रोसेयू: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन आज ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर एडम वोजेस के नाबाद शतक की मदद सेआस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. वोजेस ने अपने डेब्यू मैच मेंनाबाद 130 रन बनाये जिसकी मदद से आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 318 रन बनाये. इससे पहले […]

रोसेयू: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन आज ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर एडम वोजेस के नाबाद शतक की मदद सेआस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. वोजेस ने अपने डेब्यू मैच मेंनाबाद 130 रन बनाये जिसकी मदद से आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 318 रन बनाये. इससे पहले लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू ने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए एक समय उनके छह विकेट 126 रन पर उखाड दिये थे. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 148 रन बनाये थे.

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने आखिरी चार विकेट के लिए 192 रन जोड़े. वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में दो विकेट 25 रन पर गंवा दिये और अभी भी वह आस्ट्रेलिया से 145 रन पीछे है. सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट 15 और शाइ होप दो रन बनाकर पवेलियन लौट गये हैं.

बिशू ने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 80 रन देकर छह विकेट लिये. वह टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे लेग स्पिनर भी बन गये. छत्तीस बरस के होने जा रहे वोजेस ने हालांकि देर से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बावजूद शतक जमाकर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. मिशेल जानसन ने सातवें विकेट के लिए उनके साथ 52 रन जोडे.वहीं नाथन लियोन ने नौवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें