मुंबई: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के पूर्व सचिव जयवंत लेले के निधन पर आज शोक व्यक्त किया. जब वह बोर्ड सचिव थे तब 2000 में मैच फिक्सिंग का मामला सामने आया था. लेले का वड़ोदरा में अपने आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने बयान जारी करके कहा, जयवंत लेले के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा आघात लगा. वह बड़ौदा क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि थे और तीन दशक तक बीसीसीआई से जुड़े रहे. श्रीनिवासन ने कहा, उन्होंने लगभग एक दशक तक बोर्ड के संयुक्त सचिव और सचिव पद पर काम किया. वह बीसीसीआई अंपायर पैनल का भी हिस्सा थे.
हमें उनकी कमी खलेगी. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. लेले का कल रात निधन हो गया था. वह 75 साल के थे. उनके परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी है.
उन्होंने कहा, जयवंत लेले के निधन की खबर से बीसीसीआई दुखी है. वह कुशल प्रशासक थे जिन्होंने कई वर्षों तक बोर्ड की सेवा की. बीसीसीआई की तरफ मैं उनके करीबी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.