किंगस्टन : वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर को कारतूस रखने के कारण डोमिनिका स्थित डगलस चार्ल्स हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है. डोमिनिका न्यूज आनलाइन के अनुसार फ्लेचर को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह विंडवर्ड आईलैंड टीम के साथ थे और देश से बाहर जाने वाले थे.
विंडवर्ड आईलैंड टीम के मैनेजर लोकार्ट सेबेस्टिन ने कहा कि उन्हें गिरफ्तारी का इल्म है. सेबेस्टियन ने कहा, मैं उनका साथ दूंगा. उनका साथ नहीं छोडूंगा. मैनेजर का यही काम है. ग्रेनेडा में जन्मे फ्लेचर ने वेस्टइंडीज के लिये 15 वनडे और 22 टी20 मैच खेले हैं.