लीड्स : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक को भले ही इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के ग्राहम गूच के रिकार्ड को तोड़ने के लिए केवल 32 रन की दरकार है लेकिन उन्होंने आज कहा कि उनके मेंटर की कभी बराबरी नहीं की जा सकती. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 162 रन बनाने वाले कुक को गूच के 8900 टेस्ट रन को पीछे छोडने के लिये 32 रन चाहिए. यदि वह ऐसा कर देते हैं तो 114वें मैच में इस मुकाम पर पहुंच जाएंगे जबकि गूच ने इसके लिये 118 मैच खेले लेकिन उन्हें अपने पूरे कैरियर में सर्वकालिक महान गेंदबाजों का सामना करना पडा.
Advertisement
ग्राहम गूच की बराबरी नहीं की जा सकती : एलिस्टेयर कुक
लीड्स : इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक को भले ही इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के ग्राहम गूच के रिकार्ड को तोड़ने के लिए केवल 32 रन की दरकार है लेकिन उन्होंने आज कहा कि उनके मेंटर की कभी बराबरी नहीं की जा सकती. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 162 […]
कुक ने हेडिंग्ले में पत्रकारों से कहा, यह यादगार क्षण होगा. वह जिस स्तर के खिलाडी थे मैं खुद को उसके करीब भी नहीं पाता हूं लेकिन यह शानदार क्षण होगा. ह्णह्ण कुक जब किशोर थे तब उन्होंने गूच से बल्लेबाजी के गुर सीखे थे और उन्होंने कहा कि गूच की मदद के बिना वह आज इस मुकाम पर नहीं होते.
उन्होंने कहा, मैं गूच की मदद के बिना यहां नहीं पहुंच पाता इसलिए यह थोड़ा अजीब होगा कि मैं उनके रिकार्ड को पीछे छोडूं क्योंकि मेरे प्रति उनकी कडी मेहनत और समर्पण के बिना मैं उसके आधे रन भी नहीं बना पाता जितने मैंने बनाये हैं. कुक ने कहा, यह थोडा अजीब होगा लेकिन ग्राहम गूच एक ही होगा. वह इंग्लैंड के सर्वकालिक महान बल्लेबाज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement