लाहौर : जिंबाब्वे के साथ खेली जा रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में शोएब मलिक ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा और अपनी टीम को विजय दिलायी. एल्टन चिगुंबुरा की शतकीय पारी के बावजूद जिंबाब्वे को बड़े स्कोर वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कल रात यहां 41 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी.
Advertisement
शोएब मलिक के शतक की मदद से पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को 41 रन से हराया
लाहौर : जिंबाब्वे के साथ खेली जा रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में शोएब मलिक ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा और अपनी टीम को विजय दिलायी. एल्टन चिगुंबुरा की शतकीय पारी के बावजूद जिंबाब्वे को बड़े स्कोर वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कल रात यहां […]
मलिक ने केवल 76 गेंदों पर 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 112 रन बनाये जो पिछले छह साल में उनका पहला शतक है. उनके अलावा हारिस सोहेल ने नाबाद 89, मोहम्मद हफीज ने 86 और कप्तान अजहर अली ने 79 रन बनाये जिससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 375 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
इससे पहले टी20 श्रृंखला के दोनों मैचों में करीबी अंतर से पराजय झेलने वाले जिंबाब्वे ने फिर से पाकिस्तानी टीम को आसान जीत दर्ज नहीं करने दी. कप्तान चिगुंबुरा ने 95 गेंदों पर दस चौकों और चार छक्कों की मदद से 117 रन बनाये लेकिन आखिरी क्षणों में जरूरी रन रेट बढ़ने से टीम दबाव में आ गयी. जिंबाब्वे ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 334 रन बनाये.
चिगुंबुरा के अलावा हैमिल्टन मास्कादजा ने 73 रन की पारी खेली. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 124 रन की साझेदारी की. चिगुंबुरा ने इसके अलावा सीन विलियम्स ( 36 ) के साथ भी चौथे विकेट के लिए 74 रन जोड़े. पाकिस्तान की तरफ से वहाब रियाज ने 47 रन देकर तीन विकेट लिये.
जिंबाब्वे की टीम भले ही मैच हार गयी लेकिन वह लोगों का दिल जीतने में सफल रही. इसके अलावा उसने पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर भी बनाया. इससे पहले उसने बुलावायो में 2002 में नौ विकेट पर 295 रन बनाये थे. चिगुबुरा ने वनडे में अपना पहला शतक जमाया. इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर 90 रन था जो उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुलावायो में बनाया था.
इससे पहले मलिक ने 2009 के बाद अपना पहला शतक जडा. हफीज और अजहर अली की पहले विकेट के लिये 170 रन की साझेदारी से मिली ठोस शुरुआत का फायदा उठाकर मलिक ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. इससे पाकिस्तान जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर भी बनाने में सफल रहा. उसने इससे पहले जिंबाब्वे के खिलाफ 2007 में जमैका में 349 रन बनाये थे.
मलिक पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए. उन्होंने सोहेल के साथ तीसरे विकेट के लिये 201 रन की साझेदारी की जो जिम्बाब्वे के खिलाफ नया रिकार्ड है. इससे पहले का रिकार्ड जावेद मियादाद और आमिर सोहेल के नाम पर था जिन्होंने 1992 में होबार्ट में तीसरे विकेट के लिए 145 रन जोड़े थे.दूसरा एकदिवसीय मैच भी गद्दाफी स्टेडियम में ही शुक्रवार को खेला जायेगा जबकि तीसरा मैच इसी स्थान पर रविवार को होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement