कोलंबो : खेल मंत्री नवीन दिसानायके ने आज अतीत के क्रिकेट प्रशासन में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय पैनल नियुक्त किया.
खेल मंत्रालय ने कहा कि रवी अलगामा, जालिया बोदिनागोदा और वारुना वालावराच्ची को खेल प्रशासन में अतीत में कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए नियुक्त किया गया है. ये सभी वकील हैं. इन तीनों ने आज पहले सत्र की बैठक की.