नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान की टी20 क्रिकेट टीम फैसलाबाद वोल्व्स को आज चंडीगढ़ का वीजा भी जारी कर दिया. इससे पहले कल टीम को चंडीगढ़ के होटल में चैक इन करने के बावजूद मोहाली जाने को कहा गया था. फैसलाबाद वोल्व्स के खिलाड़ियों को कल चंडीगढ़ का होटल छोड़कर मोहाली जाने को कहा गया था क्योंकि उनका वीजा पंजाब के इस शहर के लिए ही था.
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि क्रिकेटरों ने चंडीगढ़ के अतिरिक्त वीजा के लिए आज सुबह आवेदन किया और उन्हें वीजा जारी कर दिया गया है. चैम्पियन्स लीग टी20 में कल अपना पहला मैच खेलने वाली फैसलाबाद वोल्व्स को शुरुआत में पंजाब के मोहाली का ही वीजा दिया गया था जो चंडीगढ़ से काफी दूर नहीं है.
अधिकारी ने कहा, हमने उन्हें चंडीगढ़ और मोहाली के लिए वीजा दिया है.