मोहाली: राजस्थान रायल्स ने सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे (नाबाद 59) के अर्धशतक और संजू सैमसन (नाबाद 47) की संयमित पारी से आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को एक ओवर रहते आठ विकेट से पराजित कर नौंवी जीत दर्ज की.
राजस्थान रायल्स की टीम 13 मैचों में नौ जीत से 18 अंक लेकर तालिका में तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंच गयी. चेन्नई सुपरकिंग्स 20 अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है. अभिनेत्री प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब 12 मैचों में 10 अंक से छठे स्थान पर बरकरार है.ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शान मार्श (77 रन) की अर्धशतकीय पारी और कप्तान एडम गिलक्रिस्ट (42) के साथ दूसरे विकेट के लिये 102 रन की साझेदारी के बावजूद किंग्स इलवेन पंजाब की टी-20 टीमछह विकेट पर 145 रन का स्कोर ही खड़ा कर सकी.
पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को हराने वाली राजस्थान की टीम ने रहाणे (49 गेंद में तीन चौके और इतने ही छक्के) और सैमसन (33 गेंद में पांच चौके और एक छक्के) के बीच तीसरे विकेट के लिये 56 गेंद में 76 रन की नाबाद साझेदारी से 19 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाकर आठ विकेट से जीत दर्ज की.राजस्थान रायल्स की शुरुआत भी किंग्स इलेवन पंजाब की तरह अच्छी नहीं हुई, उसने अपने कप्तान राहुल द्रविड़ (04) का विकेट दूसरे ही ओवर में खो दिया जो बिपुल शर्मा की गेंद पर बोल्ड होने से पहले एक चौका ही लगा सके.
सलामी बल्लेबाज रहाणे और शेन वाटसन (25 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 31 रन) ने अच्छे शाट लगाते हुए 8.2 ओवर में दूसरे विकेट के लिये 66 रन जोड़ लिये थे. पीयूष चावला की गेंद को पुल करने की कोशिश में वाटसन बोल्ड हो गये, इस तरह राजस्थान ने 71 रन पर दूसरा विकेट गंवा दिया.क्रीज पर उतरे संजू सैमसन ने रहाणे का साथ निभाने की कोशिश की क्योंकि वाटसन के आउट होने के बाद रन गति धीमी हो रही थी. दोनों बल्लेबाजों ने आखिरकार रनों की भरपायी करते हुए टीम को जीत दिलायी. पंद्रहवें ओवर की तीसरी गेंद पर सैमसन के चौके से राजस्थान ने 100 रन का आंकड़ा पार किया जिससे टीम को अंतिम पांच ओवर में 41 रन की दरकार थी.
रहाणे ने 17वें ओवर में दो रन लेकर 43 गेंद में तीन चौके और दो छक्के लगाकर टूर्नामेंट में लगातार अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया. अगली ही गेंद पर उन्होंने परविंदर अवाना की गेंद को छक्के के लिये मिड विकेट की ओर भेज दिया.सैमसन भी अपने साथी की बल्लेबाजी से प्रेरित होकर शाट जमाते रहे. टीम को अंतिम दो ओवर में 12 रन चाहिए थे लेकिन 19वें ओवर में सैमसन के एक छक्के और चौके की मदद से बने 12 रन से मैच इसी ओवर में खत्म हो गया.
इससे पहले द्रविड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी कर किंग्स इलेवन पंजाब को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया.पंजाब ने हालांकि सलामी बल्लेबाज मनदीप सिंह के रुप में पहला विकेट मैच की तीसरी गेंद पर ही खो दिया लेकिन इसके बाद टीम ने संभलकर बल्लेबाजी की.
विकेटकीपर बल्लेबाज गिलक्रिस्ट ने इस मैच में अंतिम एकादश में वापसी की, उन्होंने और मार्श ने मिलकर दूसरे विकेट के लिये 13 ओवर में 102 रन की भागीदारी निभायी लेकिन इसके बावजूद टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी.
मार्श ने 44 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से अर्धशतक पूरा किया जिसके बाद पंजाब ने 12.5 ओवर में 100 रन पूरे कर लिये थे.लेकिन केवन कूपर (23 रन देकर तीन विकेट) ने 14वें ओवर में धीमी गेंद पर गिलक्रिस्ट को आउट कर इस भागीदारी का अंत किया, जिसके बाद टीम ने 41 रन के अंदर चार विकेट खो दिये. कूपर ने अपनी गेंद पर कैच लेकर गिलक्रिस्ट को आउट किया जिन्होंने 32 गेंद का सामना कर छह चौके की मदद से 42 रन बनाये.
डेविड हस्सी (01) तीन गेंद ही खेल पाये थे कि वाटसन ने उन्हें बोल्ड कर दिया. हस्सी इस गेंदबाज की स्विंग लेती गेंद को नहीं समझ सके और पवेलियन पहुंचे.
मार्श ने डेविड मिलर (08) के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की. लेकिन कूपर ने 19वें ओवर में मार्श को बोल्ड कर पंजाब का बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीदों को तोड़ दिया. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 31 रन जोड़े.
मार्श ने अपनी 77 रन की पारी में 64 गेंद का सामना किया जिसमें छह चौके और दो छक्के जड़े थे.मिलर भी इसी ओवर की अंतिम गेंद पर डीप मिडविकेट पर अंजिक्य रहाणे को कैच देकर आउट हुए. इस तरह टीम ने 137 रन पर पांच विकेट खो दिये थे. वाटसन, जेम्स फाकनर और अजीत चांडिला ने एक एक विकेट अपने नाम किये. पंजाब ने मनप्रीत गोनी के रुप में छठा विकेट अंतिम ओवर में खोया जिन्हें फाकनर ने आउट किया.