30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरभजन की गेंदबाजी के आगे ध्वस्त हुई चेन्नई की टीम

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और अपने लिए फाइनल में जगह बना ली. मुंबई इंडियंस ने कल जिस तरह चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत दर्ज की, उसमें पूरी टीम की भूमिका तो हैही, लेकिन हरभजन सिंह की बात अलग से करने की […]

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और अपने लिए फाइनल में जगह बना ली. मुंबई इंडियंस ने कल जिस तरह चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत दर्ज की, उसमें पूरी टीम की भूमिका तो हैही, लेकिन हरभजन सिंह की बात अलग से करने की जरूरत है. हरभजन सिंह ने जिस तरह पिच पर जमे हुए सुरेश रैना और दूसरे ही बॉल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को आउट किया, वह मैच का टर्निंग प्वांइट बना. हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे ऑफ स्पिनर रहे हैं, जिनकी गेंदबाजी ने बल्लेबाजों को परेशान किया है और वे बॉल को समझने में नाकाम रहे हैं, अपनी इसी खूबी के कारण हरभजन सिंह विश्व में किसी भी ऑफ स्पिनर द्वारा लिये गये विकेट की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. हरभजन से ऊपर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं.

हरभजन की गुगली से चकरा गये कप्तान महेंद्र सिंह धौनी
मुंबई इंडियंस के साथ खेले जा रहे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. ड्वेन स्मिथ पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर पगबाधा आउट करार दिये गये थे, भले ही यह फैसला विवादास्पद था, लेकिन उनके आउट होने से टीम दबाव में आ गयी थी, क्योंकि लक्ष्य बड़ा था. कुछ ही देर में फाक डु प्लेसी भी आउट हो गये. फिर माइक हस्सी और सुरेश रैना ने स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन सुरेश रैना हरभजन सिंह की गेंद पर आसान सा कैच उन्हीं को दे बैठे, जिससे टीम दबाव में आ गयी. उनके बाद महेंद्र सिंह धौनी क्रीज पर आये, लेकिन वे हरभजन सिंह की गुगली पर मात खा गये और पगबाधा आउट करार दिये गये. इस बॉल को खेलने के लिए धौनी थोड़ा बाहर निकले थे, संभवत: उनका अनुमान यह था कि बॉल बाहर की ओर जायेगी, लेकिन बॉल सीधी आ गयी और मिडिल स्टंप पर थी, चूंकि धौनी का पैर सामने था, इसलिए वे पगबाधा आउट करार दिये गये. महेंद्र सिंह धौनी के आउट होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की कमर टूट गयी और टीम बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ढेर हो गयी.
हरभजन सिंह हैं स्पेशलिस्ट बॉलर
हरभजन सिंह एक ऐसे ऑफ स्पिनर हैं, जिन्हें स्पिन गेंदबाजी का मास्टर माना जाता है. इनकी स्पिन गेंदबाजी की विशेषता दूसरा और गुगली बॉल है. वे भारतीय क्रिकेट टीम के पहले ऐसे स्पिनर हैं, जिन्होंने हैट्रिक लिया था. वहीं बॉर्डर-गावस्कर टूर्नामेंट में उन्होंने 32 विकेट लेकर सबको चौंका दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें