नयी दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच निकट भविष्य में द्विपक्षीय क्रिकेट की बहाली की संभावना से इनकार करते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के संयुक्त सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सीमा पर जारी तनाव के बीच एक दूसरे के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट खेलना संभव नहीं है.ठाकुर ने भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ भारत और पाकिस्तान के बीच मैच सभी देखना चाहते हैं लेकिन सीमा पर हमारे जवानों की हत्या हो रही है. जब तक पाकिस्तानी सेना और आईएसआई अपनी गतिविधियां बंद नहीं करती, द्विपक्षीय क्रिकेट संभव नहीं है. राष्ट्रीय सुरक्षा से उपर कोई खेल नहीं है.’’
आईपीएल को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिये फिक्सिंग और सट्टेबाजी के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि दोषियों को कड़ा दंड मिलना जरुरी है. ‘‘आईपीएल की छवि को नुकसान पहुंचा है जिसे सुधारने के लिये सबसे बड़ी भूमिका खिलाड़ियों के आचरण की है. अगर खिलाड़ी दोषी पाये जाते हैं तो उन्हें इतना कठोर दंड देना चाहिये कि आने वाले खिलाड़ियों के लिये यह मिसाल बन जाये.’’उन्होंने कहा ,‘‘ देश के कानून में बदलाव लाया जाये ताकि सट्टेबाजी और फिक्सिंग करने वालों पर अलग अलग कानून बने और दोषियों को कठोर दंड मिले. फिलहाल सट्टेबाजी के खिलाफ देश में कोई कानून नहीं है.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ सर्तकता विभाग ने कहा था कि उसे एचपीसीए के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले. यह राज्य की मौजूदा कांग्रेस सरकार की साजिश है. जहां तक रजिस्ट्रार आफ सोसायटीज से मिले ताजा नोटिस का सवाल है तो यह किस आधार पर दिया गया है, वह समझ में परे है.’’ ठाकुर ने कहा ,‘‘ 2005 में एचपीसीए सोसायटी था लेकिन बाद में हमने एक प्रस्ताव पारित करके इसे सोसायटी से कंपनी में तब्दील किया जो बोर्ड और केंद्र की मंजूरी से हुआ था. एचपीसीए अब एक कंपनी है और इसे रजिस्ट्रार आफ सोसायटीज ने नोटिस कैसे दिया, इसे हम अदालत में चुनौती देंगे.’’ उन्होंने दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों को फर्जी डोमिसाइल सर्टिफिकेट के जरिये हिमाचल से रणजी क्रिकेट खिलाने के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आरोपों को भी खारिज किया. ठाकुर ने कहा ,‘‘ ये आरोप सरासर बेबुनियाद हैं. एचपीसीए सर्टिफिकेट नहीं बनाता. सरकार यह जांच करे कि किन अधिकारियों ने ये सर्टिफिकेट बनाये हैं और उन्हें दंडित करे. एचपीसीए ने हिमाचल में पांच स्टेडियम बनाये हैं और हमारे खिलाड़ी अंडर 19 क्रिकेट,आईपीएल खेल रहे हैं जो गर्व की बात है.’’